July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया11दिसम्बर23*पीतांबरा वाटिका में आज 10 दिसंबर 2013 दिन रविवार को विप्र वंश की मासिक बैठक संपन्न हुई

औरैया11दिसम्बर23*पीतांबरा वाटिका में आज 10 दिसंबर 2013 दिन रविवार को विप्र वंश की मासिक बैठक संपन्न हुई

औरैया11दिसम्बर23*पीतांबरा वाटिका में आज 10 दिसंबर 2013 दिन रविवार को विप्र वंश की मासिक बैठक संपन्न हुई

दिबियापुर जिला औरैया दिबियापुर कस्बे के बेला रोड स्थित पीतांबरा वाटिका में आज 10 दिसंबर 2013 दिन रविवार को विप्र वंश की मासिक बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता मोहन कृष्ण त्रिवेदी ने की बैठक के प्रारंभ में पंडित सुधाकर भट्ट एवं पंडित राजेश पांडे द्वारा यज्ञ कराया गया यज्ञ के उपरांत बैठक की शुरुआत करते हुए विप्र वंश के संयोजक महेश पांडे द्वारा विप्र वंश के उद्देश्य के बारे में प्रकाश डाला गया , डा0 एमपी शुक्ला मैं वैदिक धर्म के उत्थान में कुमारिल भट्ट के योगदान के बारे में अवगत कराया सुभाष शुक्ला द्वारा समाज को मजबूत और एकजुट होने की बात कही गई पंडित शिव शरण शर्मा एवं राम महेश चौबे द्वारा समाज में ऊंच-नीच के भाव को समाप्त करने पर जोर दिया गया पुष्पेंद्र शुक्ला एडवोकेट ने समाज को शीर्ष पर स्थापित करने के बारे में विचार व्यक्त किए गए कवित्री रश्मि मनोज अग्निहोत्री द्वारा लक्ष्य को पाने के लिए पहले खुद को मिटाना होगा रचना प्रस्तुत करके समाज को एकजुट होने की बात कही गई बैठक में पंडित सुधाकर भट्ट सुभाष चंद्र शुक्ला अंजुल तिवारी श्याम सुंदर द्विवेदी डॉक्टर एमपी शुक्ला पंडित राजेश पांडे शिवशरण शर्मा राम महेश चौबे संतोष नारायण द्विवेदी मोहन कृष्ण त्रिवेदी आदित्य त्रिपाठी शिव विलासशुक्ला गिरीश चंद्र तिवारी मनोज अग्निहोत्री रश्मि मनोज अग्निहोत्री प्रमोद कुमार बाजपेई अवधेश तिवारी रामचंद्र शुक्ल गगन कुमार मिश्रा दिलीप कुमार अवस्थी अरुण कुमार पांडे पुष्पेंद्र शुक्ला एडवोकेट कन्हैया लाल द्विवेदी रामनाथ त्रिपाठी रमाकांत मिश्रा श्याम जी पांडे अंबर पांडे आदि लोग उपस्थित रहे, विप्र वंश की अगली बैठक 14 जनवरी 2024 दिन रविवार को संपन्न होगी

रिपोर्टरसत्य प्रकाश बाजपेई यूपीआजतक

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.