औरैया11अक्टूबर*ऑपरेटर की लापरवाही से रामलीला मैदान में भरा पानी*
*औरैया।* प्रदर्शनी स्थल पर इन दिनों रामलीला का मंचन हो रहा है। बीती रात नगर पालिका परिषद के ऑपरेटर की लापरवाही से रामलीला मैदान में पानी भर गया। इसकी जानकारी रामलीला कमेटी के पदाधिकारी द्वारा नगर पालिका को दी गई। जिस पर नगर पालिका परिषद के ईओ ने सफाई कर्मचारियों को भेजकर पानी को निकलाया।
मोहल्ला तिलक नगर स्थित प्रदर्शनी स्थल पर इन दिनों रामलीला का आयोजन हो रहा है। रविवार की रात किन्ही कारणों से रामलीला मैदान में पानी भर गया। जलभराव की जानकारी रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को हुई। जिस पर कमेटी के पदाधिकारी अनुराग त्रिपाठी ने उपरोक्त आशय की जानकारी दूरभाष के माध्यम से नगर पालिका परिषद के एजुकेशन अधिकारी बलवीर सिंह को दी। जिस पर उन्होंने नगर पालिका से सफाई कर्मचारियों को भेजकर रामलीला मैदान में भरे हुए पानी को साफ कराया। इस संबंध में रामलीला कमेटी के पदाधिकारी अनुराग त्रिपाठी से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद के ऑपरेटर की लापरवाही के चलते ओवरफ्लो हो जाने से रामलीला मैदान में पानी भर गया है। इस आशय की जानकारी उन्होंने ने नगर पालिका ईओ को दी , जिस पर उन्होंने सफाई कर्मियों को भेजकर पानी साफ कराया है। आगे कहा कि रामलीला का मंचन यथावत जारी रहेगा। इसमें कोई भी व्यवधान नहीं होगा।
More Stories
प्रयागराज6अगस्त25*नगर निगम प्रयागराज ने लगवाया एक्सिस बैंक के सहयोंग से हेल्थ चेकअप कैम्प।*
प्रयागराज6अगस्त25*प्राथमिक विद्यालय की छत जर्जर होने से बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे अभिभावक*
रोहतास6अगस्त25* फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया*