औरैया10सितंबर*कोठीपुर के स्वास्थ्य उपकेंद्र पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया
आज ग्रामपंचायत kothipur के स्वास्थ्य उपकेंद्र पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत एक sanghosthi का कार्यक्रम हुआ इसको संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान अमरेश पांडेय एडवोकेट ने कहा कि टीबी अब लाइलाज बीमारी नहीं है इसको समय रहते यह पहचान लिया जाए तो टीवी रोगी पूरी तरीके से सही हो सकता टीबी रोगी समाज का एक अंग है इसको और अधिक प्यार की आवश्यकता हम लोगों को टीवी रोगी से कोई दुर्भावना नहीं करना बल्कि और ज्यादा प्यार देने की आवश्यकता है पूरा सम्मान देने की आवश्यकता है हम सब की यह जिम्मेदारी है की या किसी भी व्यक्ति को टीवी के लक्षण दिखाई है तो उसे स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाएं और उसकी मदद करें इस अवसर पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता ने कहा की यह किसी व्यक्ति को झांसी 2 हफ्ते से अधिक या असमय शरीर का वजन कम होना या रात्रि में सोते समय अत्यधिक पसीना आना आदि जैसी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र आकर टीवी की जांच करवाएं टीवी की दवाएं पूर्णतया सुरक्षित मुफ्त दी जाती है और सरकार की तरफ से 500 रुपए पोस्टिक भोजन के लिए दिए जाते हैं इसके बाद भी समाज की भी जिम्मेदारी है कि जो लोग सक्षम हैं बह टीबी मरीज को गोद लेकर उनके लिए पॉस्टिक आहार की ब्याबस्था करे ग्राम प्रधान अमरेश पांडेय एडवोकेट ने संजू बल्मीक जो कि टीबी का मरीज है गोद लेकर postik फल चना आदि भेंट किए इस अवसर पर आशा किरणदेवी aganbadee सहायिका प्रेमवती सीक्षा मित्र राजेश कुमार मंजू कठेरिया अजय तिवारी अमन sukla Annu कठेरिया नबाब रामशंकर सर्मा सहित काई ग्रामवासी उपस्थित रहे
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,