औरैया10नवम्बर*समाजवादी पार्टी की आज अछल्दा। में मासिक बैठक हुई संपन्न*
*अछल्दा/औरैया*
अछल्दा एवं भाग्यनगर ब्लाक के सभी बूथ अध्यक्षों ने पूर्व विधायक को आश्वासन दिया कि मेरा बूथ सबसे मजबूत रहेगा l
पूर्व विधायक प्रदीप यादव के आवास कार्यलय पर मासिक मीटिंग एवं बैठक कर पूर्व विधायक सहित पार्टी के भारी संख्या में कार्यकर्ता व नेतागण मौजूद रहे !
वही पूर्व विधायक प्रदीप यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा बढ़ती महंगाई और रसोई गैस की मंहगाई के चलते आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है!
इस समय किसान परेशान है डी ए पी खाद के लिए किसान लाइन में लगे हैं
किसान खाद की कमी के चलते अपनी फसल को समय से बुआई नही कर पा रहा है !
आज व्यापारी किसान मजदूर बुरी तरह से परेशान हैं उत्तर प्रदेश में एक बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है जो की निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की सरकार बना कर अखिलेश यादव जी के हाथ मजबूत करने का काम करने जारही है!
वहीं पर पूर्व सांसद पूर्व विधायक प्रदीप यादव ने कहा की में उन सभी लोगों का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं जो आज सत्ता में ना होकर भी अपनी पार्टी का दामन नहीं छोड़ा बहुत ही मेहनत के साथ वह समाजवादी पार्टी को मजबूत करने में अपना काम करते रहे!
मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश उर्फ राजू पोरवाल ,दिवियापुर विधानसभा, अध्यक्ष विरेन्द्र राजपूत सोना देवी राजपूत उत्तर प्रदेश महिला सभा सचिव ,मीडिया प्रभारी दिबियापुर राम कुमार राठौर, पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश यादव , पूर्व ब्लाक प्रमुख पति सहार श्याम बाबू यादव , पूर्व ब्लाक प्रमुख पति अछल्दा कमलेश यादव , शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव प्रोफेसर गजेंद्र यादव, भरत खन्ना , अवनीश कुमार जिला पंचायत सदस्य, सनी यादव शैलू यादव ,जिला पंचायत सचिव राजेश सेंगर, भानु प्रताप, नरेंद्र सिंह, अखिलेश यादव रुरूगंज ,पूर्व प्रधान ब्हीद खाँ ,प्रमोद यादव जिला सचिव जमीलुदीन , ,राजेश सेंगर घसारा प्रधान समोद यादव , प्रधान रामवीर यादव मुहम्मदाबाद ,. रानवीर यादव प्रधान ,सर्वेश यादव प्रधान आशा, अरविंद यादव, प्रदीप सविता, युजन सभा जिला उपाध्यक्ष, मु सगीर ,अवधेश यादव पुरवा थना,गंभीर सिंह सुभाष कठेरिया घासारा ,अंकित कठेरिया ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे
More Stories
कानपुर नगर4अगस्त25*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न*
कौशाम्बी4अगस्त25*6 अगस्त को मां शीतला धाम अतिथि गृह में आ रहे है पूर्व सांसद एवं एमएलसी प्रतापगढ़*
लखनऊ4अगस्त25*राजधानी में लग्जरी स्कार्पियो कार से हो रही थी गांजे की तस्करी।