औरैया10अगस्त2021*भाजपा विधायक विनय शाक्य के प्रतिनिधि देवेश शाक्य ने बिधूना में स्थित कार्यालय पर सुनी जन समस्याएं-
बिधूना (औरैया)- औरैया जिला की बिधूना विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय शाक्य के प्रतिनिधि देवेश शाक्य ने बिधूना में स्थित कार्यालय पर जनता की समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए कहा तथा कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया! और कुछ समस्याओं का निस्तारण के लिए समस्या से संबंधित कर्मचारी व बाबू को समस्या के निस्तारण के लिए निर्देश दिए!
विधायक प्रतिनिधि ने प्रेस वार्ता के दौरान कहां बिधूना विधानसभा में यदि कोई व्यक्ति किसी समस्या से पीड़ित है तो वह अपनी समस्या को हमें अवगत कराएं जिससे हम उसकी समस्या का निस्तारण कर सकें! विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य ने कड़े शब्दों में कहा यदि किसी सरकारी विभाग के कर्मचारी या बाबू के पास कोई व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आता है तो उसकी समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए! यदि किसी बाबू या कर्मचारी के खिलाफ लापरवाही बरतने की शिकायत मिलती है! तो उसके ऊपर उच्च अधिकारियों के द्वारा सख्त व विधिक कार्रवाई अवश्य की जाएगी! विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य ने यह भी कहा वह जनता के सुख दुख में हमेशा जनता के साथ रहेंगे!
रिपोर्ट- अंकुर गुप्ता
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने