*औरैया*10अगस्त*खूंटी पर टांग दिया गया सीएमओ व डीएम का आदेश, जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां,जिम्मेदार हुए मौन,
दीवाल पर चिपका रहा गया अधिकारियों का आदेश ओर रोज उड़ाई जा रही हैं आदेशों की धज्जियाँ,
कार्यवाही व जुर्माने के नाम पर जिम्मेदार अधिकारियों के हाथ खाली,
औरैया सदर तहसील की दीवाल पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा एक आदेश प्रेषित कराया गया है,
जिसमे तम्बाकू का सेवन करने वाले व थूकने वाले पर जुर्माने की बात लिखी गयी है वहीं दूसरी ,
ओर उसी तहसील परिसर की एक ओर उलट तस्वीर सामने आई है ,
जहाँ आने जाने वाले लोगों ने तहसील परिसर के दफ्तरों की दीवालों पर थूक थूककर गंदगी का अम्बार लगा दिया है ,
व दीवालें लाल कर दी है वहीं जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक न लापरवाहों के खिलाफ कोई कार्यवाही की है और न जुर्माना ठोंका है,
स्वच्छ भारत मिशन के एक उलट तस्वीर तहसील सदर औरैया से सामने आयी है वहीं अब देखने वाली बात होगी कि जिम्मेदार अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही अमल में लाते हैं।
*रिपोर्ट:-शिवम पाल*

More Stories
कानपुर नगर 7 जनवरी 26*कानपुर में 14 साल की लड़की से चलती स्कॉर्पियो में गैंगरेप हुआ*
वाराणसी7जनवरी26*काशी में बढ़ा साइबेरियन पक्षियों का परिवार, नन्हे परिंदे भर रहे पहली उड़ान,
लखनऊ 7 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….