औरैया09जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
*स्टॉल लगाकर कर बटवाया शीतल पेय शर्वत*
*नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल ने गर्मी को देख कर लगाया स्टाल*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* रविवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 के तहत जनता महाविद्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में शामिल होेने आये दूर दराज क्षेत्र के लोगों को भीषण गर्मी में राहत दिलाने के लिये नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल की चेयरमेन आशा चक एवं उनके प्रतिनिध अखिलेश चक द्वारा ठण्डे पानी का टेंकर लगवाकर तथा स्टाल लगाकर शर्वत वितरण कराया गया। सभा के बीच एवं छूटने के बाद स्टॉल पर भारी भीड़ देखी गयी तथा लोगो केा गर्मी में राहत मिल सकी।
[6/9, 5:11 AM] +91 96283 30454: *मक्का के उन्नतिशील किसानों से किया संवाद*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* रविवार को योगी आदित्यनाथ ने सभा के दौरान उन्नतिशील किसानों से सीधा संवाद कर उनके द्वारा मक्का की खेती कर जो अनुभव किया गया है उसका सभी के साथ साझा किया। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में औरैया जनपद के अजीतमल कस्बे के निवासी उन्नतिशील किसान गौरव बिश्नोई एवं कानपुर नगर के बिल्हैार निवासी सुनील सिंह तथा कानपुर नगर के ही बिल्हौर निवासी शंकर सिंह को मंच पर पहुचकर अपने अपने अनुभव साझा किये।
[6/9, 5:11 AM] +91 96283 30454: *जनता इण्टर कालेज की बदल सकती है सूरत,सीएम ने की चर्चा*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* रविवार को अजीतमल पहुचे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का जब हैलीकाप्टर जनता इण्टर कालेज के स्टेडियम मे उतरा तो उनके स्वागत के लिये पार्टी एवं लगे प्रशासनिक अधिकारियो के बीच विधालय के प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण मोहन उपपाध्याय ने भी स्वागत किया स्वागत के दौरान जब उन्होंने अपना परिचय दिया तो सीएम ने रूककर विद्यालय के वारे में जानकारी ली। तथा सभा समाप्त होने के बाद सीएम योगी ने जनता इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य से मुलाकात करने की बात कही तब विद्यालय पहुंचकर वहा पर एक कमरे में सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, जिला की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला, राज्य सभा सांसद गीता शाक्य एवं जिलाधिकारी इन्द्रमणि त्रिपाठी के साथ प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय से मुलाकात की तथा विद्यालय की दशा सुधारने पर चर्चा की उन्होेने बताया कि प्रोजक्त अलंकरण के तहत विधालय का जीणोद्वार करवाये तब प्रधानाचार्य ने विधालय के पास पैसा न होने की बात कही तो उन्होेने जिलाधिकारी सहित जिले के प्रतिनिधियों को इसमे मदद करने तथा विधालय के सुधार के लिये आदेशित किया। उन्होंने जिलाधिकारी से पूछा कि जिले का स्टेडियम कहा बन रहा है, तो उन्होेने बताया कि जिले पर बन रहा है तो उन्होेने कहा कि विद्यालय का स्टेडियम इतना विशाल है इस पर क्यों नही बनवाया।
[6/9, 5:11 AM] +91 96283 30454: *सभा से पहले मुख्यमंत्री ने किया स्टालों का निरीक्षण*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* रविवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी हैलीकाप्टर से जनता इंटर कॉलेज पहुचे तथा वहा से जनता महाविद्यालय में बनाये गये सभा स्थल के लिये कार से रवाना हुये सभा स्थल से पहले कृषि विभाग, रेशम विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र औरैया, उद्यान विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग,के लगे स्टाालो का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होेने कृषि विभाग अन्य विभागों के अवलोकन के दौरान लगाये गये स्टाल के बारे मे विस्तृत जानकारी भी ली।
[6/9, 5:11 AM] +91 96283 30454: *चोरी की बैटरी सहित दो शातिर चोर गिरफ्तार*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*फफूंद,औरैया।* पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर के दिशा निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा एवं क्षेत्राधिकारी अजीतमल के पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना फफूंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक तेजबहादुर सिंह एवं विजेन्द्रपाल सिंह मय टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दिबियापुर-सहार मेन रोड के पास से दो शातिर चोरों को चोरी की बैटरी सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में विकाश उर्फ छोटू पुत्र नन्हे यादव निवासी ग्राम लछियामऊ, थाना दिबियापुर और हिमांशू पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम अधारा डेरा, थाना सहायल शामिल हैं। दोनों की उम्र लगभग 22 वर्ष है। इनके कब्जे से एएनएस कम्पनी की एक बड़ी बैटरी (रंग पीला, 12 वी, 170 एएच) बरामद की गई। अभियुक्त हिमांशु के विरुद्ध थाना फफूंद में मु0अ0स0 159/2025 धारा 305 (ई) /317(2) बीएनएस पंजीकृत है। वहीं विकाश उर्फ छोटू के विरुद्ध विभिन्न थानों में चोरी, मारपीट, अवैध शराब एवं अन्य गंभीर अपराधों के अंतर्गत कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं,पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल के अलावा उपनिरीक्षक तेजबहादुर सिंह, उपनिरीक्षक विजेन्द्र पाल सिंह, हेड कांस्टेबल दीवान सिंह, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, विपिन कुमार और आदेश कुमार शामिल रहें।
[6/9, 5:11 AM] +91 96283 30454: *थ्रेसर में कट कर युवक की हुई दर्दनाक मौत*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* क्षेत्र के ग्राम सोनासी निवासी शनि कुशवाहा (उम्र करीब 25 वर्ष ) पुत्र स्व. बबलू मजदूरी करता है। घर पर माँ रीता, छोटे भाई अमर सिंह व कमलेश, बहिनें नैन्सी व अनन्या का भरण पोषण करता है। रविवार की शाम वह पडोसी गाँव मानिकपुर में मानिकपुर निवासी आत्माराम के खेतों पर थ्रेसर से मूँग की फ़सल की थ्रेसिंग कर रहा था। अचानक वह थ्रेसर में चला गया। जब तक ड्राइवर ने थ्रेसर बंद किया वह बुरी तरह उसमें उलझ गया। और दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंचे स्वजनों में कोहराम मच गया। चौकी प्रभारी अनंतराम सुधीर भारद्वाज हमराहियों के साथ पहुंचे। और उसे निकालने का प्रयास करते हुए, थ्रेसर खुलवाने वाले मिस्त्रियों को बुलवाया।
[6/9, 5:11 AM] +91 96283 30454: *ट्रैक्टर से कुचलकर अधेड़ की मौत,मचा कोहराम*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* क्षेत्र के जाजपुर गाँव निवासी जलदान सिंह (55वर्ष) लोक निर्माण विभाग में प्राइवेट तौर पर कार्य करते हैं। घर पर पत्नी मीना, पुत्र अंकित व आशु और पुत्री रूनम रहती है। रविवार को वह बाइक से बाबरपुर कस्बा बाजार करने आ रहे थे। बाबरपुर कस्बे में खेतुपुर मोड के पास मुगल रोड पहुंचे। तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रैक्टर से कुचलकर घटनास्थल पर ही जलदान सिंह की मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।
[6/9, 5:11 AM] +91 96283 30454: *ईंट भट्ठे श्रमिक की जहरीले कीड़े के काटने से इलाज के दौरान हुई मौत*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*बिधूना,औरैया।* पृथ्वीपुर गांव के एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले श्रमिक को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी बेला मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल में जुट गए हैं। . प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पृथ्वीपुर गांव निवासी एक ईंट भट्टे पर काम करने वाले लगभग 45 वर्षीय संतोष कुमार को ईंट भट्टे पर काम करते समय किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया हालत बिगड़ने पर परिवारीजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए ले गए जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बेला थाना प्रभारी गंगा दास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। ज्ञातव्य हो कि मृतक श्रमिक के परिवार में पत्नी ममता व पांच बच्चों में दो बेटियां काजल, नैना व तीन बेटों में प्रेम, अंश व अनमोल है जिनका रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।
[6/9, 5:11 AM] +91 96283 30454: *सरकारी अस्पतालों में प्रसव के तत्काल बाद जच्चा बच्चा की कर दी जाती छुट्टी*
*जच्चा बच्चा को तीन दिन अस्पताल में रखने के नियम का होता सरेआम उल्लंघन*
*जच्चा बच्चा के अस्पताल में ठहरने पर मिलने वाली खाद्य सामग्री के धन का होता बंदरबांट*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*बिधूना,औरैया।* जिले के अधिकांश सरकारी अस्पतालों में प्रसव के बाद लगभग 72 घंटे तक अस्पताल में जच्चा बच्चा को रखे जाने का नियम निर्धारित है लेकिन जिले की बिधूना, औरैया, अजीतमल समेत जिन्हें तीनों तहसीलों के कस्बों गांवों में स्थित ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में इस नियम का सरेआम उल्लंघन होता नजर आने के साथ जच्चा बच्चा को शायद अस्पताल से इसलिए तत्काल छुट्टी दे दी जाती है कि संबंधित लोगों को अस्पताल में ठहरने के दौरान दी जाने वाली खाद्य सामग्री के सरकारी धनराशि का बंदरबांट आसानी से कर सकें। अस्पतालों में नियमों को ठेंगा दिखाए जाने के संबंध में लगातार शिकायतों किए जाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। जागरूक लोगों ने जल्द मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है वही स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों ने लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताया है। .कहने को तो जिले के लगभग सभी सरकारी अस्पतालों में सरकार द्वारा सुरक्षित प्रसव कराए जाने को लेकर समुचित संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं साथ ही प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को लगभग 72 घंटे तक अस्पताल में रखे जाने के साथ जच्चा को 100 प्रति खुराक के हिसाब से खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था भी निश्चित है किंतु जिले के अधिकांश सरकारी अस्पतालों की हालत यह है कि प्रसव के तत्काल बाद जच्चा बच्चा को भगवान भरोसे छोड़कर छुट्टी दे दी जाती है। जनचर्चा तो आम यह है कि जच्चा बच्चा को प्रसव के बाद तत्काल छुट्टी दिए जाने से जच्चा बच्चा को मिलने खुराक की सरकारी धनराशि का बंदरबांट करने का आसानी से मौका मिल जाता है। यूं तो कागजों पर जच्चा बच्चा की खुराक के लिए सरकारी कैंटीनें भी कागजों पर ठेकेदारों के हवाले हैं चल रही हैं लेकिन संबंधित अधिकारियों की सांठगांठ से यह सिर्फ कागजी बनी दिख रही है। नियम विरुद्ध प्रसव के तत्काल बाद जच्चा बच्चा की अस्पताल से छुट्टी कर दिए जाने से जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य पर भी खतरे के बादल मंडराते रहते हैं किंतु संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को इसकी कोई चिंता नहीं दिखती है। जच्चा बच्चा की जान के साथ अस्पतालों में हो रहे खिलवाड़ को लेकर क्षेत्रीय बुद्धिजीवी भी बेहद चिंतित हैं। श्याम सुंदर शाक्य, रामनिवास जितेंद्र कुमार, बृजेश कुमार आदि जागरूक लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक प्रमुख सचिव स्वास्थ्य जिलाधिकारी को अलग-अलग शिकायती पत्र भेजकर जल्द मामले की जांच कराने और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए जल्द समस्या का निराकरण न होने पर इसके खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने की भी चेतावनी भी है वहीं स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों ने आरोपों को निराधार बताया है।
[6/9, 5:11 AM] +91 96283 30454: *लाखों रुपए खर्च कर बनें अधिकांश अमृत सरोवर हो रहे बेमकसद साबित*
*अधिकांश सरोवर पड़े सूखे शिलापट्ट लगने तिरंगा फहराने के अलावा कुछ नहीं दिखा*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*बिधूना औरैया।* जिले के सातो विकासखंडों की चयनित ग्राम पंचायतों में पिछले लगभग 5 वर्ष पूर्व से लाखों रुपए की लागत से अमृत सरोवरों का निर्माण प्रस्तावित किया गया था जिनमें तमाम अमृत सरोवर बन गए और कुछ आज तक अधूरे पड़े भी नजर आ रहे हैं इसके बावजूद शासन व प्रशासन द्वारा अमृत सरोवरों को संतप्त करने के भी बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं किंतु जमीनी धरातल पर देखने में आ रहा है कि अधिकांश अमृत सरोवरों में सिर्फ आज तक शिलापट्ट लगने और तिरंगा फहराया जाता ही नजर आया है। आलम है कि अधिकांश अमृत सरोवर सूखे पड़े हुए नजर आ रहे हैं वहीं सरकार की मंशा के अनुरूप उनमें पीने योग्य पानी की कौन कहे गांवों का गंदा पानी भी इनमें पहुंच रहा है जिससे अधिकांश अमृत सरोवरों की दुर्दशा से शासन की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। .शासन द्वारा भूगर्भ जल स्तर बढ़ाने के लिए वर्षा जल संरक्षण की मंशा से पिछले लगभग पांच वर्ष से जिले के विकासखंड अछल्दा, बिधूना, ऐरवाकटरा, सहार भाग्यनगर, अजीतमल औरैया समेत सभी सातो विकासखंडों की चयनित की गई ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए की लागत से अमृत सरोवरों का निर्माण प्रस्तावित किया गया इनमें से अधिकांश अमृत सरोवरों का निर्माण भी कागजों पर पूरा कर दिया गया वहीं कुछ अमृत सरोवर आज तक अधूरे पड़े नजर आ रहे हैं लेकिन सबसे दिलचस्प और गौरतलब बात तो यह है कि सरकार द्वारा जिस मंशा के साथ इन अमृत सरोवरों का निर्माण कराया गया वह सरकारी मंशा अधिकांश ग्राम पंचायत के अमृत सरोवरों में फेल सी नजर आ रही है। अधिकांश अमृत सरोवर सूखे पड़े नजर आ रहे हैं वही कुछ अमृत सरोवरों में गांवों की नालियों का गंदा पानी भी जाता दिख रहा है। कई अमृत सरोवर ऐसे भी नजर आ रहे हैं जो आज तक अधूरे पड़े रहने के साथ इन पर सिर्फ शिलापट्ट लगने और राष्ट्रीय पर्वों पर तिरंगा फहराया जाता ही नजर आया है। आलम यह यह है कि अमृत सरोवरों की स्थापना के संबंध में जिले में स्थापित अधिकांश अमृत सरोवर सरकार की मंशा की कसौटी पर खरे उतरते नहीं दिख रहे हैं जिससे सरकारी अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है और इसके बावजूद संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। जन चर्चा तो आम यह भी है कि इन अधिकांश अमृत सरोवरों के निर्माण में सरकारी धन का बंदरबांट हुआ है शायद इसी कारण यह अधिकांश अमृत सरोवर आज तक निर्धारित मानकों की कसौटी पर खरे उतरते नजर नहीं आ रहे हैं अब देखना यह है कि निर्धारित मानकों पर खरे न उतरने वाले अमृत सरोवरों पर सरकार का ध्यान पहुंचेगा या फिर यह अमृत सरोवर अपनी दुर्दशा पर इसी तरह आंसू बहाते रहेंगे। हालांकि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा अमृतसर के निर्माण में किसी प्रकार का सरकारी धन का दुरुपयोग न होने निराधार बताया गया है।
[6/9, 5:11 AM] +91 96283 30454: *गर्मी की मक्का व उड़द मूंग की खेती से आर्थिक तंगी से उबरने में जुटे किसान*
*विभिन्न प्राकृतिक प्रकोपों से लंबे अर्से से आर्थिक तंगी व कर्जदारी से जूझ रहे किसान*
*भाकियू अराजनैतिक ने शासन से किसानों को कृषि उत्पादन के लिए आर्थिक मदद की लगाई गुहार*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*बिधूना,औरैया।* विभिन्न प्राकृतिक प्रकोपों एवं फसलों की मंदी के कारण आर्थिक तंगी और कर्जदारी से लंबे अर्से से जूझ रहे बिधूना तहसील क्षेत्र के किसानों ने इस बार गर्मी की मक्का के साथ उड़द मूंग की फसल के उत्पादन के सहारे आर्थिक तंगी से उबरने का प्रयास किया है लेकिन कृषि में बढ़ी लागत के चलते किसान परेशान नजर आ रहे ऐसे में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नेताओं ने शासन से आर्थिक तंगी से परेशान किसानों को कृषि उत्पादन के लिए आर्थिक मदद देने की मांग की है वैसे उपरोक्त फसलों का बाजार भाव बेहतर मिलने के कारण क्षेत्र में इन फसलों का इस बार बड़े पैमाने पर उत्पादन देखने को मिल रहा है। . कहने को यूं तो पिछले लंबे अर्से से विभिन्न प्राकृतिक प्रकोपों के साथ आवारा पशुओं की समस्या के चलते बिधूना तहसील क्षेत्र में किसान बुरी तरह तबाह और परेशान हो गए आलम यह है कि क्षेत्र के ज्यादातर किसान व खेतिहर मजदूर कृषि को घाटे का सौदा मानकर रोजी-रोटी के लिए शहरों में पलायन भी कर चुके हैं और जो किसान आज तक कृषि पर आधारित हैं वह आर्थिक तंगी और कर्जदारी से जूझते नजर आ रहे हैं। इस बार बिधूना तहसील क्षेत्र के किसानों ने गर्मी की मक्का के साथ ही उड़द मूंग की फसल उत्पादन के माध्यम से अपनी आर्थिक तंगी और कर्जदारी से उबरने का प्रयास किया है इसी के चलते क्षेत्र में इस बार बड़े भूभाग पर उपरोक्त फसलें खड़ी नजर आ रही है। आवारा पशुओं की समस्या के कारण इस क्षेत्र में अरहर का उत्पादन लगभग शून्य सा हो गया है जिसके चलते दलहनी फसल की समस्या से निपटने के लिए उड़द मूंग का उत्पादन बेहतर माना जा रहा है। हालांकि भीषण गर्मी के चलते गर्मी की मक्का के साथ फसलों में अधिक पानी लगने के कारण कृषि उत्पादन की लागत भी अधिक आती है लेकिन इन तीनों फसलों में यदि कीटों का या कोई प्राकृतिक प्रकोप ना हो तो इन फसलों का उत्पादन बेहतर होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव, भाकियू अराजनैतिक के प्रदेश सचिव अनिल यादव, जिला प्रभारी धर्मवीर सिंह यादव, भाकियू अराजनैतिक के जिला प्रवक्ता डॉ धीरेंद्र सिंह सेंगर, डॉ आदर्श यादव, तहसील अध्यक्ष दयाकृष्ण नीटू यादव, अनिल कुमार सिंह सेंगर गिन्नी, करन सिंह शाक्य आदि किसान नेताओं ने शासन से आर्थिक तंगी और कर्जदारी से जूझ रहे बिधूना तहसील क्षेत्र के किसानों को कृषि उत्पादन के लिए आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग की है।
[6/9, 5:11 AM] +91 96283 30454: *पीड़ितों ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार*
*-भू माफिया ने मेरी जमीन पर जबरन कर लिया कब्जा*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* अजीतमल क्षेत्र के गांव मुड़ैना रुपशाह में मेरी जमीन पड़ी हुई है जिसकी गाटा संख्या 63 है और गाटा संख्या 64 में चकरोड बना हुआ है। वहीं 89 में सार्वजनिक आबादी है। जबकि गांव के ही भू-माफीया दबंग किस्म के नरेंद्र उर्फ विक्की पुत्र प्रहलाद सिंह वीर सिंह पुत्र रामनरेश राजाबाबू पुत्र दुर्गा प्रसाद, बादशाह पुत्र पूरनलाल, अभिवरण सिंह पुत्र दीनदयाल, सोबरन सिंह पुत्र दीनदयाल, शैलेंद्र कुमार पुत्र लालाराम, नेता गजेंद्र पुत्र पहलाद, विशाल पुत्र जसवंत अन्य लोगों ने मेरी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। पीड़ित आदित्य कुमार ने बताया है कि मैंने कई बार उपजिलाधिकारी, जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन आज तक मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई है। वही विपक्षियों ने उपजिलाधिकारी को गुमराह कर मेरी जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य कर दिया है और विपक्षियों के द्वारा हरिजनएक्ट और बलात्कार जैसी घटनाओं मैं फसाने की धमकी देता है। अजीतमल में जनता महाविद्यालय में योगी जी के जनसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया कहा कि विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मेरा कब्जा मुक्त कर दिलाया जाए।
[6/9, 5:11 AM] +91 96283 30454: *सोमवार 09 जून को बिधूना में होगा संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन* *औरैया। 08 जून 2025* शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 09 जून 2025 दिन सोमवार को जनपद की तहसील बिधूना में जिलाधिकारी डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा। जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी तहसील बिधूना में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में समय से पहुंचना सुनिश्चित करें।
More Stories
लखनऊ8अगस्त25*आगामी रक्षाबंधन त्यौहार पर अपराध नियंत्रण,
लखनऊ8अगस्त25*चिनहट पुलिस ने बच्चों संग मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार*।
लखनऊ8अगस्त25*देश भर में रक्षाबंधन पर्व से बाजारों की बढ़ी रौनक….*