औरैया09अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें
[09/04, 6:11 am] +91 96283 30454: *देवी जागरण में रात भर लुफ्त उठाते रही दर्शक, जमकर झूमें*
कलमकार
*लहरापुर औरैया।* जिले के विकासखंड सहार के नवीमोहन (सूख) में देवी जागरण का कार्यक्रम तीन दिवसीय मेले के बाद सोमवार देर रात्रि को गंगा बाबा मंदिर पर हुआ।
लहरापुर-कंचौसी मार्ग पर स्थित गंगा बाबा मंदिर पर सोमवार देर रात्रि में देवी जागरण का कार्यक्रम अजय सिंह भदौरिया भट्ठा मालिक (दुर्गा ब्रिक फील्ड) ने फीता काटकर देवी मां की आरती का आशीर्वाद लिया। और सभी की सुख समृद्धि की कामना की इस दौरान देवी जागरण कमेटी की ओर से मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। उपस्थित देवी जागरण के भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा जागरण में झांकियां बहुत महत्वपूर्ण होती हैं जो मां दुर्गा के विभिन्न रूपों और उनके जीवन से जुड़ी लीलाओं को दर्शाती है। यह झांकियां भक्ति, कला और संस्कृति का अद्भुत संगम होती हैं। जागरण को और भी दिव्य, भव्य और भक्ति से भरपूर बनाने के लिए कलाकार अपना सर्वोच्च लगा देते हैं। सरस्वती विद्यावासनी जागरण पार्टी द्वारा सर्वप्रथम मां दुर्गा का पूजन बंधन कर माँ की आरती की इसके बाद गणेश भगवान की कलाकारों द्वारा प्रस्तुति हुई फिर राधा रानी की झांकी, शिव का तांडव, काली मां का रौद्र रूप अनेक झांकियां हुई इन झांकियां के बीच-बीच में मां के गीतों से सभी का मन मोह लिया सिंगर कलाकार सरला पाण्डेय फिरोजाबाद, खुशबू पाण्डेय जसवंत नगर, रजनी कुमारी जसवंत नगर, अभिषेक चतुर्वेदी फर्रुखाबाद आदि कलाकार उपस्थित रहे। मंदिर के पुजारी नारायण दास ने बताया कि यह देवी जागरण ग्राम प्रधान संजू कुशवाहा व कमेटी के सदस्यों द्वारा सफल बन पाया जिसमें नरेंद्र सिंह को भदौरिया नवीमोहन, राजकुमार भदौरिया पुलन्दरपुर, राजा तिवारी पूर्व प्रधान नवीमोहन आदि व समस्त मेला दुकानदार और क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे।
[09/04, 6:11 am] +91 96283 30454: *तालाब की जगह पर निर्माण कर किया अवैध कब्जा ग्रामीण परेशान*
*-ग्रामीणों ने कि जिलाधिकारी से शिकायत कर कहा ग्रामीणों को गांव का पानी निकलने में हो रही समस्या*
कलमकार
*अटसू,औरैया।* तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सॉफर में प्रवेश करते ही सड़क के किनारे ही एक बड़ा सा तालाब है जिसमें गॉव का समस्त गन्दा पानी आता है। लेकिन उक्त तालाब पर कुछ अराजक तत्वो द्वारा पक्का निर्माण कर कब्जा कर लिया गया है जिससे तालाब अपना असतत्व खो चुका है जिससे गॉव का गन्दा पानी को निकलने के लिये कही जगह नही है जिससे गॉव में गन्दा पानी सड़को पर भरता है।
ग्राम पंचायत सॉफर की गाटा संख्या 1297 तालाब में दर्ज है लेकिन उस पर कुछ लोेगो द्वारा पक्का निर्माण कर कब्जा कर लिया गया है जिसके चलते तालाब अपना असतत्व खो रहा है। ग्रामीण दीप किशोर, विष्णु सहाय, दया शंकर, अमर चन्द्र, मुकेश सहित दर्जनो ग्रामीणो ने एक सयुक्त हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र जिलाधिकारी औरैया को दिया है। शिकायती पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है ग्रामीणो द्वारा कई वार इसकी शिकायत तहसील एंव ब्लाक प्रशासन से कर चुके है लेकिन कोई सुनवायी नही हो रही है और गॉव के सरकारी तालाब खत्म होते जा रहे है जिससे गॉव के जल निकासी की समस्या पैदा हो रही है। ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से तालाब के असतत्व को बचाये जाने की गुहार लगायी है।
[09/04, 6:11 am] +91 96283 30454: *नशीली दवाओं को लेकर अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित*
कलमकार
*औरैया।* मंगलवार को ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा गोपाल इंटर कॉलेज औरैया में राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नशीली दावों के दुरुपयोग निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था द्वारा आयोजित जागरूकता अभियान एवं प्रतियोगिता स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा कराया गया। .इस विषय में रिसोर्स पर्सन गोपाल पांडेय द्वारा इसमें सभी बच्चों को नशीली दवा, नशीले पेय पदार्थ, धूम्रपान, पान मसाला तंबाकू आदि के सेवन से होने वाले गम्भीर बीमारियों के बारे में बताया प्रत्येक वर्ष इन बीमारियों से लाखों लोगों की मौत होती है तथा इस को रोकने के लिए बच्चों को अपने माता-पिता परिवार और समाज में लोगों को इसके उपयोग करने से स्वस्थ पर प्रभाव पड़ता है उसके विषय में सबको जागरूक करने का आग्रह किया तथा इसको खुद सेवन न करने के लिए शपथ दिलाई गई साथ ही बच्चों को हैंड वॉश भी सिखाया गया बच्चों द्वारा निबंध प्रतियोगिता कराई गई तथा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कहा गया कि समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम स्कूलों में होते रहने चाहिए जिससे बच्चों को इसके विषय में अधिक से अधिक जानकारी मिल सके तथा वह अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नशीली दावों नशीले पदार्थों का प्रयोग ना कर सकेl कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के समस्त अध्यापक गण बच्चे, संस्था के कोऑर्डिनेटर नरेंद्र पाल जी एवं अन्य कर्मचारी घर उपस्थित रहेंl
[09/04, 6:11 am] +91 96283 30454: *लू व हीट वेव से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने जारी की एडवाइजरी*
कलमकार
*औरैया।* मंगलवार को जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी लू/हीट वेव से बचाव के लिए क्या करें, क्या न करें के संबंध में जारी की गई एडवाइजरी से आमजन को अवगत कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने स्तर से जारी एडवाइजरी का आमजन में आधिकाधिक प्रचार-प्रसार कराये जिससे लोगों को लू/हीट वेव से बचाया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि उक्त के साथ-साथ पर्याप्त पेयजलापूर्ति, छाया सेट तथा ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर तथा जगह-जगह आवश्यकतानुसार मिट्टी के घड़े में पानी रहकर प्याऊ की व्यवस्था की जाए जिससे कोई भी आमजन लू/हीट वेव से अपने को सुरक्षित कर सके। . उन्होंने कहा कि लू से जन-हानि भी हो सकती है। इसके असर को कम करने के लिए और लू से होने वाली मौत की रोकथाम के लिए निम्न सावधानियों बरतें-कड़ी धूप में बाहर न निकलें, खासकर दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक के बीच में, जितनी बार हो सके पानी पियें, प्यास न लगे तो भी पानी पियें। हल्के रंग के ढीले-ढाले सूती कपड़े पहनें। धूप से बचने के लिए गमछा, टोपी, छाता, धूप का चश्मा, जूते और चप्पल का इस्तेमाल करें। यात्रा करते समय अपने साथ पानी रखें। अगर आपका काम बाहर का है तो, टोपी, गमछा या छाते का इस्तेमाल जरूर करें और गीले कपड़े को अपने चेहरे, सिर और गर्दन पर रखें। अगर आपकी तबियत ठीक न लगे या चक्कर आए तो तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करें। घर में बना पेय पदार्थ जैसे कि लस्सी, नमक चीनी का घोल, नींबू पानी, छांछ, आम का पना इत्यादि का सेवन करें। जानवरों को छांव में रखें और उन्हे खूब पानी पीने को दें। अपने घर को ठंड़ा रखें, पर्दे, शटर आदि का इस्तेमाल करे। रात में खिड़कियों खुली रखें। शराब, चाय, कॉफी जैसे पेय पदार्थों का इस्तेमाल न करें। धूप में खड़े वाहनों में बच्चों एवं पालतू जानवरों को न छोड़ें। खाना बनाते समय कमरे के दरवाजे के खिड़की एवं दरवाजे खुले रखें जिससे हवा का आना जाना बना रहे। नशीले पदार्थ, शराब तथा अल्कोहल के सेवन से बचें। उच्च प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करने से बचें। बासी भोजन न करें। खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एल्युमीनियम पन्नी, गत्ते इत्यादि से ढक कर रखें, ताकि बाहर की गर्मी को अन्दर आने से रोका जा सके। उन खिडकियों व दरवाजों पर जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएँ आती है, काले पर्दे लगाकर रखना चाहिए। स्थानीय मौसम के पूर्वनुमान को सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहें। आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें। बच्चों व पालतू जानवरों को कभी भी बंद वाहन में अकेला न छोड़ें। जहाँ तक संभव हो घर में ही रहें तथा सूर्य के सम्पर्क से बचें। सूर्य के ताप से बचने के लिए जहाँ तक संभव हो घर की निचली मंजिल पर रहें। संतुलित, हल्का व नियमित भोजन करें। घर से बाहर अपने शरीर व सिर को कपड़े या टोपी से ढक कर रखें।
[09/04, 6:11 am] +91 96283 30454: *गर्मी के साथ ही रात्रिकालीन अघोषित बिजली कटौती मनमाने तरीके से शुरू*
*दिन में भी कम मिलती बिजली, रात में उपभोक्ताओं की नींदे हो रही हराम*
कलमकार
*बिधूना,औरैया।* भले ही शासन व प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 18 से 20 घंटे बिजली आपूर्ति करने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन बिधूना तहसील क्षेत्र में जमीनी धरातल पर देखने में आ रहा है कि विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार से संबंधित कीरतपुर फीडर, पुर्वा रामदास फीडर समेत विभिन्न फीडरों से संबंधित गांवों के उपभोक्ताओं को गर्मी की दस्तक शुरू होने के साथ ही रात्रिकालीन अघोषित बिजली कटौती से जूझने को मजबूर होना पड़ रहा है। .सबसे गौरतलब बात तो यह है कि दिन के समय खेतों में पकी खड़ी रबी की फसल को अग्निकांडों से बचाने के दृष्टिगत अधिकांश समय बिजली आपूर्ति बंद रखी जाती है लेकिन इसके बावजूद भी जब गांवों में लोगों को बिजली की अधिक जरूरत होती है तब शाम होते ही बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है और बाद में कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाती है किंतु रात्रि लगभग 10 बजते ही अचानक बिजली आपूर्ति ठप कर रात्रिकालीन अघोषित बिजली कटौती शुरू कर दी जाती है जिससे इस भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं की रात की नींदे हराम हो रही है। बड़े पैमाने पर बिजली कटौती किए जाने के चलते जहां रात के समय लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं वहीं दूसरी ओर विभिन्न फसलों की सिंचाई व खेतों की पलेवा भी प्रभावित हो रही है। भले ही शासन व प्रशासन 18 से 20 घंटे बिजली आपूर्ति करने के दावे करके अपनी पीठ थपथपाने से नहीं थक रहा है लेकिन बिधूना तहसील क्षेत्र में जमीनी धरातल पर यह सरकारी दावे बिल्कुल थोथे साबित होते नजर आ रहे हैं जिससे विद्युत संकट से जूझ रहे उपभोक्ताओं में विद्युत विभाग की मनमानी के प्रति नाराजगी भड़क रही है।
[09/04, 6:11 am] +91 96283 30454: *कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत, विकास ही मूल एजेंडा*
*भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन औरैया व दिबियापुर विधानसभा में हुआ आयोजित,लगी विकास प्रदर्शनी*
कलमकार
*औरैया।* दिबियापुर विधानसभा के अंतर्गत भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपूर में व औरैया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अजीतमल ब्लॉक कार्यालय में भाजपा का सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में हुए आयोजित सक्रिय सम्मेलन में मुख्य वक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ सर्वेश कठेरिया,भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष शिववीर सिंह भदौरिया,कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनंद सिंह,सम्मेलन संयोजक व दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा,सह संयोजक व जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता,भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत,भाजपा जिला महामंत्री शिव सिंह भारतीय ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही मुख्य अतिथियों ने विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर अवलोकन किया।
वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास को अपना मूल एजेंडा मानती है। प्रदेश और देश में पार्टी विकास का नया इतिहास लिख रही है। विपक्ष विकास को देखने में असमर्थ है, जबकि आम जनता पार्टी के विकास कार्यों की सराहना कर रही है। कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है। पार्टी ने फर्श से अर्श तक पहुंचाने का काम किया है। वही औरैया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अजीतमल के ब्लॉक सभागार में आयोजित सक्रिय सदस्य सम्मेलन में मुख्य वक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ सर्वेश कठेरिया, जिला प्रभारी आनंद सिंह, इटावा जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया, जिला महामंत्री कुलदीप दुबे, जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर, अजीतमल ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे, पूर्व चेयरमैन मदन लाल पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष यशवीर सिकरवार, जिला मंत्री विशाल शुक्ला रहे।वक्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ 11 वर्षों में विकसित भारत की यात्रा, केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियां,भाजपा का चुनावी एवं संगठन विस्तार, भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन पर चर्चा हुई।
[09/04, 6:11 am] +91 96283 30454: *झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी स्कॉर्पियो पकड़ी*
*पुलिस के पहुंचने के पूर्व स्कार्पियो सवार गाड़ी छोड़कर भागने में रहे सफल*
*पुलिस ने स्कॉर्पियो कब्जे में ली किंतु समाचार लिखे जाने तक नहीं हुई कार्रवाई*
कलमकार
*बिधूना,औरैया।* वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के युवाओं में हुए गाली-गलौज के बाद मंगलवार को एक पक्ष द्वारा अपने सहयोगियों को स्कॉर्पियो कार में लाठी-डंडे लेकर भरकर झगड़े के लिए जाने की पुलिस को भनक लगते ही पुलिस ने आनन- फानन सक्रियता बरतते हुए स्कॉर्पियो को जब तक रोकने का प्रयास किया तब तक उसमें सवार लोग कार खड़ी कर बचकर कस्बे की गलियों में भाग जाने में सफल रहें, लेकिन डंडों से भरी कार पुलिस अपने साथ कोतवाली ले गई हालांकि पुलिस सक्रियता से बड़ा झगड़ा होने से फिलहाल टल गया है। . प्राप्त जानकारी के मुताबिक के बिधूना कस्बे के किशनी रोड पावर हाउस के समीप निवासी दो क्षत्रिय परिवारों के युवाओं के बीच अपने-अपने वर्चस्व को लेकर मंगलवार को विवाद हो गया और गाली गलौज हुई। बताया गया इस घटना के बाद एक पक्ष द्वारा अपने सहयोगियों को साथ लेकर और एक काली कार में डंडे भरकर दूसरे पक्ष के यहां मारपीट करने की योजना बनाकर जाने की पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वैसे ही कोतवाल बिधूना रवि श्रीवास्तव कस्बा प्रभारी सुहेल खान के साथ ही दो पुलिस कारों में सवार होकर पुलिस कर्मियों के साथ कुछ पुलिसकर्मी बाइकों से कार सवार लोगों को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े तभी दोपहर लगभग 12 बजे पुलिस ने उक्त काली स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया लेकिन उसमें सवार लोगों ने गाड़ी भगा दी और आगे जाकर सड़क पर श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के समीप कार खड़ी कर आदर्श नगर सूरजपुर मुहल्ले की तरफ गलियों में कार सवार लोग पुलिस से बचकर भाग गए। पुलिस ने जब गाड़ी के शीशे खुलवाए तो उसमें डंडे भरे मिले जिस पर पुलिस उक्त कार को कोतवाली ले जाने लगी इस दौरान कार को कोतवाली ना ले जाने देने के लिए पुलिस से कुछ वह नेताओं ने बहस भी की लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस उक्त कार को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली चली गई। फिलहाल इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस ने कुछ भी कहने से फिलहाल इंकार किया है। अब देखना यह है कि इस मामले में कोई कार्रवाई होती है या फिर दोनों पक्षों के संरक्षक सियासतदारों के हस्तक्षेप से मामला रफा-दफा होगा या फिर कोई कार्रवाई होगी फिलहाल यह भविष्य के गर्भ में है लेकिन इतना जरूर है कि पुलिस की सक्रियता से आज बड़ा झगड़ा होने से बच गया है।
[09/04, 6:11 am] +91 96283 30454: *एआरटीओ औरैया सुधेश तिवारी ने किया कन्या भोज*
*कन्याओं के चरणों को पाखर कर उन्हें भोजन करा करकेउपहार भेंटकर उनसे लिया आशीर्वाद*,*इस अनुष्ठान में यात्री एवं मालकर अधिकारी आनंद राय कुरील का भी रहा सराहनीय योगदान*
*एआरटीओ औरैया सुदेश तिवारी ने कथन किया है कि कन्या साक्षात् देवी का स्वरूप है कन्या पूजन के साथ भोजन भी आवश्यक है कन्या पूजन एवं कन्या भोज से मानव के जीवन का कल्याण संभव है*
कलमकार
*औरैया।* एआरटीओ औरैया सुधेश तिवारी अपनी जिम्मेदारी समर्पण भाव से निभाने को लेकर जहां वह जिले में लगातार भारी चर्चाओं में है वहीं उनकी जनहितकारी परोपकारी भावनाओं के साथ सनातनी एवं भारतीय सांस्कृतिक के प्रति निष्ठा भी अब किसी से छुपी नहीं है। . एआरटीओ ने मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर में विशाल कन्या भोज का आयोजन कर कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त किया गया है। एआरटीओ औरैया सुधेश तिवारी द्वारा मंगलवार को औरैया शहर के दिबियापुर रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में विशाल कन्या भोज का आयोजन किया इस मौके पर एआरटीओ श्री तिवारी द्वारा कन्याओं के पैर धोकर एवं उन्हें भोजन कराकर उपहार एवं चुनरी आदि भेंटकर कर कन्याओं का आशीर्वाद लिया गया। इस मौके पर एआरटीओ सुधेश तिवारी ने कहा कि कन्या साक्षात् देवी का स्वरूप है ऐसे में कन्या भोज के साथ कन्या पूजन भी बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कन्या पूजन एवं कन्या भोज से मानव के जीवन का कल्याण संभव है। इस कन्या भोज के मौके पर कन्याओं के साथ सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक शिक्षकाएं व एआरटीओ प्रवर्तन एवं जिला यात्री एवं मालकर अधिकारी आनंदराय कुरील के अलावा कार्यालय से संबंधित अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।
[09/04, 6:11 am] +91 96283 30454: *जिला अधिकारी ने गौआश्रय स्थलों की बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी को किया निर्देशित*
*-सतत निरीक्षण कर जिम्मेदारी के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करायें सुनिश्चित*
*गेहूं क्रय केन्द्रों को पूरी क्षमता से संबंधित अधिकारी संचालित करायें*
*-केन्द्रों पर कृषकों हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं भी रहे पूर्ण अनावश्यक रूप से कोई कृषक न हो परेशान*
कलमकार राम प्रकाश शर्मा
*औरैया।* मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से विकास कार्यों सहित संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा की और सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि वह संचालित कराए जाने वाले कार्यों को समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायें जिससे उनका लाभ जरूरतमंदों को मिल सके। उन्होंने गौआश्रय स्थलों में गौवंशों को सुरक्षित रखने के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए निर्देशित किया कि सतत निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें /रखें। उन्होंने गेहूं क्रय केन्द्रों को पूर्ण क्षमता से संचालित किए जाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया कि गेहूं क्रय केन्द्रों पर आने वाले कृषकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायें जिससे वह परेशान न हो। .उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि क्रय केन्द्रों का संचालन पूर्ण क्षमता से करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं क्रय करना सुनिश्चित करें इसके लिए क्रय एजेंसी सहित संबंधित अधिकारी गेहूं खरीद की समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी कृषक के भुगतान में अनावश्यक रूप से विलंब न हो। जिलाधिकारी ने थानावार थाना परिसर में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारी /अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत को निर्देशित किया कि वह संबंधित थाना अध्यक्ष से संपर्क कर विकास परक/ आधारभूत/ सुविधापरक कार्य यथा हाई मास्क लाइट, परिसर की चाहरदीवारी, आवागमन हेतु इंटरलॉकिंग, वाटर कूलर, प्रकाश व्यवस्था जैसी व्यवस्थाएं तत्काल पूर्ण करायें।जिलाधिकारी ने जनपद में अवैध परिवहन संचालन /ओवरलोडिंग तथा बालू /मौरंग खनन में अवैध रूप से कार्य कर रहे वाहनों पर विभागीय समन्वय के साथ कार्य करते हुए अंकुश लगाने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया और कहा कि प्रवर्तन का कार्य कागजों तक सीमित न रहे इसके परिणाम भी दृष्टिगत होने चाहिए। उन्होंने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि आगामी 14 अप्रैल 2025 तक दिबियापुर नहर के उत्तरी दिशा स्थित तिराहे पर हाइट गेज बैरियर स्थापित करना प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में कार्य के प्रति शिथिलता/ लापरवाही मानते हुए कार्यवाही की जाएगी।
राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देश दिए कि पशुचर व चकरोड की भूमि का अभियान चलाकर चिन्हांकन करते हुए कब्जा मुक्त कराकर उपयोगी बनाएं। उन्होंने अधिशाषी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि जल निगम द्वारा संचालित योजनाओं/परियोजनाओं से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं व संबंधित ठेकेदारों का मोबाइल नंबर ग्रामवार पंचायत भवन पर अंकित करना सुनिश्चित करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर संबंधित को अवगत कराया जा सके जिससे समस्या का शीघ्र निराकरण हो सके। उन्होंने अधिशाषी अभियंता सिंचाई (नहर) को नहरों/ रजवाहों में पानी की उपलब्धता हेतु निर्देशित किया जिस पर उन्होंने अवगत कराया की 01 मई 2025 से नहरों व रजवाहों में पानी की उपलब्धता रहेगी।
[09/04, 6:11 am] +91 96283 30454: *सपा महिला जिला अध्यक्ष ने दिल्ली की मुख्यमंत्री व संगीत सोम द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने पर जताया विरोध*
*-महिला जिला अध्यक्ष ने टीम के साथ तख्तियां लेकर किया विरोध प्रदर्शन की नारेबाजी*
कलमकार राम प्रकाश शर्मा
*औरैया।* मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव पर की गयी टिप्पणी के विरोध में और संगीत सोम द्वारा सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के ऊपर की गयी टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से महिला सभा की जिला अध्यक्ष रश्मि यादव, पूर्व विधायक एलएस गुप्ता, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष ध्रुव यादव, विनय यादव, अंशुल गौतम, पंकज यादव, मनीषा गौतम, निर्मला राजपूत, प्रीती यादव, सुधा दोहरे, सुमन लता सैनी, पुष्पा राजपूत, प्रियंका राजपूत, सुनील कुमारी पाल, कल्पना गौतम , कान्ति कुमारी,साधना यादव, अनामिका कुमारी, लिटिल यादव, शिवानी देवी सहित आधा सैकड़ा कार्यकर्ता मौजूद रहें।
[09/04, 6:11 am] +91 96283 30454: *जिलाधिकारी ने बूढ़ादाना योग शिविर में संचालित कार्यों को देंखा*
*इस दौरान जिलाधिकारी ने सर्व संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश*
कलमकार
*औरैया।* मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम/न्याय पंचायत बूढ़ादाना में आयोजित आरोग्यम शिविर में पहुंचकर संचालित कार्यों को देखा और संबंधितों को निर्देशित किया कि वह केवल उपस्थिति का दिखावा न करें बल्कि विभाग से संबंधित कार्यों /योजनाओं से आमजन को अवगत कराये और आने वाले जरूरतमंदों की समस्याओं को सुनकर उनके नियमानुसार कार्य करते हुए निस्तारण करें जिससे उनको अपनी समस्या के लिए तहसील/ जनपद स्तर पर न दौड़ना पड़े और शिविर का उद्देश्य भी पूर्ण हो।
जिलाधिकारी ने आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिए कि वह आने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार दवा आदि उपलब्ध करायें जिससे वह स्वस्थ हो सकें। उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि से वंचितों के प्रपत्र पूर्ण कराते हुए पंचायत सचिव सहित संबंधितों को निर्देश दिए कि वह आवेदन को ऑनलाइन पंजीकरण आदि का कार्य करते हुए उनके आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड आदि को नियमानुसार बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी संबंधित को निर्देशित किया कि सतत आयोजित होने वाले आरोग्यम शिविर में समय से उपस्थित होकर आने वाले जरूरतमंदों की समस्याओं को सुने और नियमानुसार उनका निस्तारण भी करें अन्यथा की स्थिति में संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने आयोजित शिविर में नवजात शिशु को अन्नप्राशन भी कराया। जिलाधिकारी ने शिविर में पांच लाभार्थियों के बनाये गये आयुष्मान कार्ड भी उपलब्ध कराये। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहें।
More Stories
नैमिषारण्य18अप्रैल25*नैमिषारण्य नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी ने CM योगी से लखनऊ में की मुलाकात*
मुजफ्फरनगर18अप्रैल2025*मुज़फ्फरनगर पुलिस ने असलाह की एक बड़ी खेप पकड़ी है।
बरेली18अप्रैल2025*नहीं रुक रहा पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या का सिलसिला।