औरैया09अगस्त*डीएम,एसपी सहित अन्य अधिकारियों में मुकंदी लाल को दी श्रद्धांजलि*
*डीएम बोले- काकोरी कांड के थे नायक, हथियारों से भरा बक्सा कंधे पर रखकर ले गए थे 8 किमी*
*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने 9 अगस्त 1925 को हुए काकोरी ट्रेन एक्शन के नायक भरतवीर मुकुन्दी लाल गुप्ता को मंगलवार को शहीद पार्क में श्रद्धाजंलि अर्पित की । इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान पर चर्चा की गई। श्रद्धालजंलि अर्पित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मुकुंदी लाल जी ने 9 अगस्त 1942 को काकोरी में ट्रेन लूटी थी और हथियारों से भरा बक्सा अपने कंधे पर रखकर 8 किमी दूर तक ले गये थे। अंग्रेजी हुकूमत ने मुकुंदी लाल जी को काला पानी की सजा भी सुनाई थी। इस अवसर पर अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिलाधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक चारु निगम,अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, तहसीलदार रणवीर सिंह,नायब तहसीलदार पवन,नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी राम आसरे कमल,अवर अभियंता पीपी सिंह समेत तमाम अधिकारियों व गणमान्य लोगों ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धालजंलि अर्पित की।
More Stories
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
रायबरेली 07जुलाई25*जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
हरिद्वार07जुलाई25* मां बाप की फरियाद।🙏🙏