औरैया08नवम्बर*कुड़े के डंपिंग जोन मे लगी आग, कस्बे मे फैल रहा प्रदूषण!
बिधूना औरैया- खबर औरैया जनपद के बिधूना से है! जँहा किशनी रोड पर स्थित तहसील के पीछे नगर पंचायत बिधूना के द्वारा डंपिंग जोन बनाया गया है जिसमे किसी कारण बस आग लग जाने से कस्बे मे प्रदूषण फैल रहा है! जो कई नयी बीमारियों को पैदा कर रहा है प्रदूषण फैलने से कैंसर अस्थमा से पीड़ित लोगो को ज्यादा खतरा बड़ता जा रहा है!जो कि आगे चलकर बहुत ही हानिकारक साबित होगा! जिसके चलते नगर पंचायत हरकत मे नजर आया और रात्रि मे ही जेसीबी से ही कुड़े को हटाया जाने लगा गौरतलब बात यह है कि डंपिंग जोन मे आग किसने लगाई!कस्बे मे पिछले दो दिनों से धुँध भी छाई हुई है अब यह कैसे पता पड़े की यह धुँध प्रदूषण की बजह से हो रही है या सर्दी शुरू होने पर कोहरा पड़ने के कारण छाई है धुंध!
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की