औरैया07सितम्बर2021*मासूम के साथ नाबालिग ने किया दुष्कर्म
चार वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने खून से लतपथ बालिका को परिक्षण के लिये अस्पताल भेजा, हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने सैफई बालिका किया रेफर सहायल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक चार वर्षीय मासूस बालिका के साथ पडोसी एक बालक ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने खून से लथपत बालिका को परीक्षण के लिये स्वास्थ्य केंद्र सहार भेजा। हालत नाजुक देखते हुये चिकित्सको ने खून से लथपथ बालिका को किया रेफर प्राप्त जानकारी के अनुसार मासूम बालिका अपनी नानी के यहाँ रह थी। नानी घर से कुछ दूरी पर बने मंदिर में पूजा करने के लिये गयी थी। तभी नानी के साथ पूजा के लिये मासूम बालिका भी चली गयी। वही पीड़िता नानी के अनुसार मंदिर में पड़ोस का करीब 11 वर्षीय बालक मंदिर पर था। तभी वह बालिका को मंदिर के पीछे झाड़ियो में ले गया। वहां बालिका के साथ दुष्कर्म किया। सूचना पर पहंची पुलिस ने खून से लथपथ बालिका को परीक्षण के लिये अस्पताल भेजा। वही चिकित्सको ने बालिका को सैफई के लिये किया रेफर। वही पुलिस ने आरोप लगे करीब 11 वर्षीय बालक को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। वही मासूम बालिका अपने नानी के यहाँ तीन वर्ष से रह रही है। बालिका के पिता तीन वर्ष पहले ही खत्म हो गए थे। वही थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि बालिका को परीक्षण के लिये भेज दिया गया है। अभी तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
प्रयागराज11अगस्त25*श्रावण पूर्णिमा पर बाघंबरी गद्दी भारद्वाजपुरम में भव्य हवन-यज्ञ
अयोध्या11अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली11अगस्त2025*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*