April 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया07दिसम्बर2023*तीन दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन

औरैया07दिसम्बर2023*तीन दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन

औरैया से संवाददाता जूली इंडियन की रिपोर्ट यूपीआजतक

औरैया07दिसम्बर2023*तीन दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में आर्य समाज मंदिर औरैया में तीन दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ योग शिविर के तीसरे दिन साध्वी देवीपवित्राने योग व्यायाम और एक्यूप्रेशर के बारे में विस्तार पूर्वक बताया उन्होंने आवाहन किया निरंतर योग कक्षाएं संचालित होती रहे लोग निरंतर योग करें तभी निरोगी रहकर अपना 100 वर्ष तक जीवन बीमारियों से रहित जीवन यापन कर सकते है युवाओं को योग साधकों को कम से कम पांच प्राणायाम अवश्य करना चाहिए अनुलोम विलोम कपालभाति उज्जाही उदगीत और भ्रामरी व्यायाम आसनों का भी ज्ञान दिया उसमें प्रमुख रूप से मंडूकासन मयूर आसन मर्कट आसन सूर्य नमस्कारअर्ध हलासन चक्रासन सहित एक्यूप्रेशर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने जनपद में चल रहे योग कक्षाओं को पुनर्स्थापित करने को कहा नई संचालित जो कक्षाएं संचालित होगी उनकेयोग शिक्षकों को पुरस्कृतकिया जाएगा हरिद्वार बुलाकर स्वामी रामदेव के द्वारा सम्मानित किया जाएगा अवसर पर हवन एवं यज्ञ का कार्यक्रम किया गयाअध्यक्षता कर रहे पतंजलि योगसमिति के पूर्व जिला प्रभारी वेद प्रकाश आर्य ने कहा योग हर व्यक्ति के लिए अति आवश्यक है योग हवन यज्ञ करने से घर समाज का वातावरण अच्छा रहता है लोग निरोगी रहकर अपना जीवन यापन कर सकते हैं उन्होंने कहा कि मेरी 74 वर्ष की उम्र हो गई है इस अवसर पर भी मैं अपने आप को युवा महसूस करता हूं और जितना भी इस कार्यक्रम में मुझसेसहयोग बनेगा करूंगा हरिद्वार से पधारी साध्वी पूनिया देवी ने आर्य समाज मंदिर के हवन कुंड में यज्ञ और हवन करवातेहुऐसभी से आवाहनकिया कि सप्ताह में एक बार शुद्ध वातावरण बनाए जाने के लिए यज्ञ हवन अवश्य करें इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर गुरु प्रताप वर्मा शर्मिष्ठा गुप्ता तहसील महिला प्रभारी अनिल राजपूत जिला प्रभारी किसान प्रकोष्ठ जिला व मीडिया प्रभारी मोहन कुमार डॉक्टर सर्वेश आर्य जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति वेद प्रकाश आर्य राठौर विश्व मोहिनी देवेंद्र आर्य मनीषा दयाशंकर पांडे पंकज सिंह जानवी शिव सिंह गिरीश आर्य सहित तमाम पतंजलि एवं आर्य समाज कार्यकर्ताउपस्थित रहे औरैया से संवाददाता जूली इंडियन की रिपोर्ट यूपीआजतक

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.