औरैया07दिसम्बर2022*अजीतमल डाइट में आयोजित हुई राज्य स्तरीय कहानी प्रतियोगिता
साहसिक लोक कथा ,कर्म फलक लोक कथा ,नीति परक एवं मनोरंजन विषय पर सुनाई गई कहानियां
अजीतमल औरैया। विकासखंड अजीतमल के जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट )में छठवीं राज्य स्तरीय भव्य कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें जनपद भर के ब्लॉकों से आए हुए प्रतिभागियों ने शासन से निर्धारित विषयों पर अपनी अपनी कहानियां सुनाई।बुधवार को अजीतमल स्थित जिला स्तरीय एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में छठवीं राज्य स्तरीय कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ डाइट प्राचार्य गंगाराम राजपूत ने प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर किया जिसके बाद जनपद भर के ब्लॉकों से आए प्रतिभागियों ने साहसिक लोक कथा, कर्म फलक लोककथा, नीतिपरक एवं राजनीति विषय पर अपनी कहानियां सुनाई ,डाइट के प्रशिक्षुओं ने प्रतिभागियों की कहानियों को बड़े ही मनोयोग से सुना ,वही इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जनता महाविद्यालय के प्रोफेसर श्री प्रकाश यादव, तिलक महाविद्यालय के प्रोफेसर राजेश यादव, जनता इंटर कॉलेज की प्रवक्ता दुर्गा देवी, ने निभाई ।वहीं इस मौके पर डाइट की प्रवक्ता रचना यादव ,अखिलेश कुमार दुबे, निधि अवस्थी , डाक्टर रामपाल प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।
मथुरा08जुलाई25* श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के दृष्टिगत मथुरा पुलिस द्वारा 28 डीजे सेट जब्त
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट