औरैया07अगस्त*मूसलाधार बारिश से गाँव की गलियाँ हुई नदियों में तब्दील
जनपद औरैया के सहार ब्लॉक अंतर्गत थुलपिया उर्फ धुपकरी पंचायत के धुपकरी गाँव मे नालियों की सफाई नही होने के कारण पानी की निकासी नही है, पानी का निकास न होने से पानी गलियों में भर गया जिससे गलियों ने नदी जैसा रु धारण किया हुआ है गाँव की गलियों में बहती हुई गाँव की गंदगी बुरी बीमारियों को दे सकती दावत। गांव में हबीब अली यहाँ से बलबीर दोहरे के दरबाजे तके अगर सीसी सड़क होती तो गलियों की आज ये स्थिति न होती ,बड़े बड़े बादे करने बाले राजनेता तो हुए गायब। ग्राम वासियों व राहगीरों को कीचड़ युक्त पानी भरी गलियों से निकलने में करना पड़ रहा मुसीबतों का सामना।
सबका साथ सबका विकास कहने बाले शासन व प्रशासन की खुली पोल, सारे बादे हुए फेल।
मो0 नसीम अली की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
More Stories
पूर्णिया बिहार 18 जनवरी 24 पुलिस की कार्रवाई। कसबा थाना द्वारा तीन शराब तस्कर को क्या गिरफ्तार।
पटना19जनवरी25*राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद जानकारी देते मनोज झा
मुजफ्फरपुर19जनवरी25*मुजफ्फरपुर मे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का लालू परिवार पर बड़ा हमला-