औरैया06मई*सक्षम के ब्रांड एंबेसडर संत सूरदास की जयंती मनाई गई*
*दिबियापुर,औरैया।* शुक्रवार को सक्षम के ब्रांड एंबेसडर संत सूरदास की जयंती नगर के बेला रोड पर स्थित गायत्री शक्ति पीठ उमरी में मनाई गई। प्रांत सह महिला प्रमुख सुमन चतुर्वेदी ने मातृ शक्ति के साथ मिलकर दीप प्रज्वलन करके संत सूरदास के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात सक्षम जिला उपाध्यक्ष अनिल तिवारी ने संत सूरदास के बारे में संक्षेप में बताते हुए कहा कि संत सूरदास अंधत्व होते हुए भी इतने बड़े कवि हुए और दिव्यांग के लिए प्रेरणा बने। वरिष्ठ पदाधिकारी उमेश द्विवेदी ने संत सूरदास के सम्मान में गीत प्रस्तुत किया। महिला प्रमुख संपूर्णा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर शांत माधव त्रिपाठी, पारसनाथ दुबे, आर्यन, रागिनी, प्रभा, सुशील ,अनिल बाथम शामिल रहे।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया