औरैया06जुलाई*संवेदना ग्रुप के संचालक का जन्मदिन मनाने पहुँचे सतेन्द्र सेंगर
औरैया, नगर के प्रख्यात एवं जाने माने समाज सेवी एवं युवाओं के दिल की धड़कन संवेदना ग्रुप के संचालक अधिवक्ता सक्षम सेंगर जोकि शहर के समाजसेवियों में प्रथम स्थान रखने वाले जिनकी संवेदना के आगे हर व्यक्ति नत मस्तक है जिन्होंने गरीबों के लिए एक मसीहा बनकर कोविड -19 जैसी घातक महामारी में अपनी युवा टीम के साथ घर भोजन व्यवस्था करने का कार्य किया है इतना ही नहीं सक्षम सेंगर ने गरीब और बेसहारा बच्चों को कपड़े, किताब, खिलौने तक व्यवस्था करके रखने वाले हृदय सम्राट शहर के प्रमुख समाजसेवी संवेदना ग्रुप के संस्थापक सक्षम सेंगर के जन्मदिन पर एक दूसरा युवा समाज सेवी सतेन्द्र सेंगर जोकि मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सक्षम सेंगर को उपहार देख जन्मदिन शुभकामनाएं देते हुये कहा हैं कि सायद जनपद और क्षेत्र में सक्षम सेंगर जैसे भाई और हो जाये तो सायद समाज की कई समस्याये खत्म हो जाये साथ ही आपसी भाई चारा और सौहार्द भी कामयाब बना रहे, श्री सक्षम सेंगर को नगर के कई प्रतिष्ठित लोगों जन्मदिन की सुभकामनाये दी जिनमें से कुलदीप सेंगर, सुधीप चौहान अखिल भारतीय बिद्यार्थी संग सयोजनक, प्रवीन पाल, मोहित दुबे, अमित कुमार, कार्तिक गुप्ता, राघव मिश्रा जी,बृजेश सेंगर जी, शिवम सेंगर, पल्ल्वी पाल, आदि कई सैकड़ा लोगों ने उन्हें जन्मदिन की सुभकामनाये दी
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक