औरैया05सितम्बर24*ड्राइवर के साथ मारपीट कर कार लूटने वाले शातिर बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़।
औरैया से सत्यप्रकाश बाजपेयी की रिपोर्ट यूपीआजतक
चैकिंग के दौरान कार को रोकने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर चलाई गोली।
पुलिस ने आवश्यक घेराबंदी कर आत्मरक्षार्थ चलाई गोली जो शातिर बदमाश रंजीत के पैर में लगी।
पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर CHC इलाज के लिये भर्ती कराया।
शातिर बदमाश रंजीत ने अपने साथी के साथ दिल्ली से कार बुक कर जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र में दिया था कार लूटने की घटना को अंजाम।
शातिरों ने दिल्ली से कार बुक कर जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र में शौच का बहाना कर कार रुकवाकर लूट ली थी कार।
पुलिस मुठभेड़ में घायल रंजीत पर अन्य जनपदों में भी दर्ज है कई मुकदमें।
जनपद के एरवाकटरा थाना क्षेत्र के सौरिख मोड़ के पास हुई मुठभेड़।
औरैया जनपद के थाना ऐरवाकटरा क्षेत्रांतर्गत नगला वाले मोड सौरिख रोड के पास चैकिंग के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अलोक मिश्रा द्वारा दी गई बाईट।

More Stories
पूर्णिया27अक्टूबर25* सांसद पप्पू यादव ने कसबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की
मथुरा27अक्टूबर25* हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा बरामद ।*
मथुरा27अक्टूबर25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना गोविंद नगर ,थाना मगोर्रा मैं महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक ।*