औरैया05सितम्बर*बालिकाएँ स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक बनें-संध्या राजपूत*
*दिबियापुर,औरैया।* बालिकाएँ स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक बनें । यह बात भौतिक विज्ञान की प्रवक्ता संध्या राजपूत ने कही। विद्यालय में बालिकाओं को महिला सम्मान एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इसके अन्तर्गत छात्राओं को ‘वीमेन पावर हेल्पलाइन (1090), मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098), स्वास्थ सेवा (102), बुलेस सेवा (108) आपातकालीन पुलिस सेवा (100 या 112), महिला हेल्पलाइन (101) आदि की जानकारी दी गयी। यदि महिलाएँ स्वयं अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहेंगी तो अनेकों प्रकार की अवोधित घटनाओं से बचा जा सकता है।
More Stories
अयोध्या23जुलाई25*मुहावरा बाजार में शराब की दुकानों के सामने वाहनों के खड़ा होने से लगता है रोज जाम,
कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।
लखीमपुर खीरी23जुलाई25*मूकबधिर बच्चों की स्कूल चलो रैली