औरैया04दिसम्बर*जिलाधिकारी ने तहसील बिधूना का किया निरीक्षण*
*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने तहसील बिधूना का निरीक्षण करते हुए विभिन्न पटलों की पत्रावलियों आदि को देखा और निर्देश दिए कि पुराने दस्तावेजों को साफ सुथरा और सुरक्षित रखें। कार्यालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने खसरा, खतौनी, गौसवारा की प्रविष्टियों को भी देखा। निरीक्षण के समय रजिस्टर नंबर 4 डाक टिकट पंजिका आदि का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सहित संबंधित पटल के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ25जनवरी25**यूपी पुलिस के 17 जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा
शामली25जनवरी25*शामली में घर पर सो रही महिला को बदनीयती से पड़ोसी ने पकड़ा, पुलिस को दीं तहरीर शामली।
पुणे25जनवरी25*मोड़ पर पलट गया सीमेंट मिक्सर वाहन, दोपहिया वाहन पर गिरा, दो छात्राओं की मौके पर मौत