औरैया04दिसम्बर*जिलाधिकारी ने तहसील बिधूना का किया निरीक्षण*
*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने तहसील बिधूना का निरीक्षण करते हुए विभिन्न पटलों की पत्रावलियों आदि को देखा और निर्देश दिए कि पुराने दस्तावेजों को साफ सुथरा और सुरक्षित रखें। कार्यालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने खसरा, खतौनी, गौसवारा की प्रविष्टियों को भी देखा। निरीक्षण के समय रजिस्टर नंबर 4 डाक टिकट पंजिका आदि का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सहित संबंधित पटल के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

More Stories
मुजफ्फरनगर24अक्टूबर25*पिता ने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी, बहु भी घायल।
प्रतापगढ़24अक्टूबर25*प्रतापगढ़ जिले में प्राइवेट अस्पतालों की भरमार,मरीजों को लूटने का बना अड्डा
लखीमपुर खीरी24अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी दिनभर की खबरें (24 अक्टूबर)