औरैया03सितम्बर22*रात्रि में अचानक मकान गिरने से 12 बकरियों व दो गौ बंशो की हुई मौत*
*औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के पूठा गाँव का मामला*
*मकान में मवेशी बांधे जाते थे यदि निवास होता तो बड़ी घटना घट सकती थी*
*औरैया।* विकासखंड व कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम पूठा में शुक्रवार की रात अचानक भरभरा कर मकान गिरने से उसमें बधे एक दर्जन से अधिक मवेशी दबकर मर गए। गनीमत यह रही की मकान में गृहस्वामी व उसका परिवार नहीं रहता था,अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी। ग्रामीण गृहस्वामी से जर्जर दीवार गिराने की बात कहते रहे, लेकिन वह नजर अंदाज करता रहा। मकान का मलवा गली में गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया। जानकारी मिलने पर कोतवाल हमराही बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। मवेशी मरने से गृहस्वामी का हजारों रुपए का नुकसान हो गया।
क्षेत्र के ग्राम पूठा में शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे राजेश कुमार पुत्र लाखन सिंह कच्ची ईटों से बना धन्नो से पटा मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। मकान में स्वामी एवं उसका परिवार नहीं रहता था। उक्त मकान में वह अपने मवेशी बांधता था। मकान गिरने से राजेश की एक दर्जन बकरियां एवं 2 गोवंश मलवा में दब गये। मवेशी दब जाने पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने मलवा को हटाया लेकिन तब तक उपरोक्त मवेशी मर चुके थे। यदि मकान में गृहस्वामी सपरिवार रह रहा होता तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी। इसके अलावा यदि दिन के समय मकान गिरा होता तो आने-जाने वाले लोग भी दब सकते थे। मकान का मलवा गली में गिरने से आवागमन अवरुद्ध हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि वह लोग राजेश से जर्जर दीवार गिरा देने की बात लगातार कह रही थी लेकिन किरण स्वामी द्वारा नजरअंदाज किया जाता रहा इसी के चलते पूरा मकान गिर पड़ा और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। मकान गिरने की जानकारी मिलने पर अजीतमल कोतवाली प्रभारी हमराही बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई और उन्होंने मामले की जांच पड़ताल की। गृहस्वामी राजेश कुमार ने बताया कि मवेशी मर जाने से उसका लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हो गया है।
More Stories
रोहतास14जुलाई25*डेहरी शहर में सैमसंग स्मार्ट कैफे शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया*
मथुरा 14 जुलाई 25 *श्रावण मास में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों संग गोष्ठी *
गुरुग्राम14जुलाई25* बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बची जान..!*