औरैया03अगस्त*नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा हर घर तिरंगा वितरण कार्यक्रम
औरैया जनपद के अजीतमल विकासखंड में घर-घर तिरंगा वितरण कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक अनवर वारसी के निर्देशानुसार चलाया गया नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडल स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर तिरंगा वितरण कर आजादी की रणवाकुरो के बारे में विस्तार पूर्वक आम जनता को जानकारी दी कार्यकर्ताओं ने आव्हान किया कोई घर बकाया ना रहे आजादी की 75 वी वर्षगांठ को देश बड़े धूमधाम से मना रहा है यह कार्यक्रम 11 अगस्त से 17 अगस्त तक अनवरत चलाया जाएगा इस अवसर पर प्रमुख रूप से नेहरु युवा मंडल की अध्यक्ष देवेंद्र सिंह व सचिव आदर्श सहित नेहरु युवा मंडल की तमाम स्वयंसेवी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
More Stories
औरैया 07 अगस्त *स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना बूस्टर डोज मेगा कैंप आयोजित किए गए*
औरैया 07 अगस्त *गैगेस्टर एक्ट में अभियुक्त गिरफ्तार*
औरैया 07 अगस्त *पात्र लोग जल्द लगवा लें टीका कोरोना से खुद और समाज को करें सुरक्षित-सीएमओ*