औरैया03अक्टूबर2023*सरकार ने नगर में सुरक्षा के लिए खुलवाई गौशाला, कर्मचारी खा रहे हैं गायों का निवाला।
औरैया से रामजी पोरवाल की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
गौशाला में नहीं थम रहा है बेजुबानों की मोतों का सिलसिला, लगातार भूख से हो रही गायों की मौत से लोगों में दिख रही है नाराजगी, सामाजिक संगठनों ने संभाली कमान, औरैया जनपद के नगर पंचायत अटसू की गौशाला में भूख से मगंलवार को एक गाय ने दम तोड़ दिया है, तथा दूसरी गाय मरने की कगार पर है, इससे पूर्व में भी दो गायों की मौत हो चुकी है, लगातार बेजुबान गायों की भूख से हो रही मौत से स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी दिख रही है, नगर पंचायत अध्यक्ष की भूमिका पर उठ रहे हैं। नगर पंचायत अटसू की जनता ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि स्वदेश प्रकाश पोरवाल पर स्वजातीय कर्मचारियों को कार्य पर रखने का लगाया आरोप । विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, बजरंग दल के सेवा प्रमुख शिवम अवस्थी व अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को दी जानकारी,उप जिलाधिकारी ने गौशाला पहुंचकर हालात का जायजा लिया,अधिशासी अधिकारी को फटकार लगाते हुए, भूख से हो रही बेजुबान गायों की मौत की रिपोर्ट मांगी है,मगर मिडिया के कैमरे से बचते नजर आए अधिकारी, मृत गायक का डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर अजीतमल नहर पर दफन करवा दिया गया है ll
More Stories
दिल्ली08अगस्त25* के निजामुद्दीन इलाके में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या हो गई है
अयोध्या08अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
बिहार08अगस्त25*अब भारत सीरीज का होगा मतदाता पहचान पत्र, दो ईपिक रखने वालों पर अंकुश लगाने की पहल*