औरैया02 अक्टूबर *खानपान,म्यूजिक व झूले होंगे व्यापार मेला का आकर्षण*
*दिबियापुर में द्वितीय व्यापार मेला 10 से 16 अक्टूबर तक चलेगा ट्रेड फेयर*
*इलेक्ट्रिक व्हीकल से लेकर* *इलेक्ट्रॉनिक्स और विभिन्न सेगमेंट के*डेढ़ सौ से अधिक स्टाल होंगे शामिल*
*दिबियापुर,औरैया।* दिबियापुर में द्वितीय व्यापार मेले (ट्रेड फेयर) का आयोजन 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होगा। इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, गारमेंट्स, खान-पान, घर गृहस्थी से जुड़े उत्पादों के साथ विभिन्न सेगमेंट के डेढ़ सौ से अधिक स्टाल लगाए जाएंगे। बच्चों के लिए मनोरंजक कंप्टीशन, फैशन शो, गीत संगीत, खानपान के स्टाल दिवाली मेले के मुख्य आकर्षण होंगे।
इस व्यापार मेले को लेकर जहां व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं, वही व्यापारियों ने भी इसको लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाया है और अब तक लगभग एक सैकड़ा स्टॉल्स के लिए जगह भी रिजर्व कराई जा चुकी है। 10 अक्टूबर को उद्घाटन के साथ 16 अक्टूबर तक दिबियापुर के नारायणी मंडपम में चलने वाले व्यापार मेले को लेकर संयोजक समाजसेवी राघव मिश्र ने रविवार को बताया कि जिले में इस तरह के ट्रेड फेयर की सफलता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार सहित सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। नगर व जनपद के विभिन्न कस्बों के अलावा विभिन्न शहरों में व्यापारियों, ब्रांड कंपनियों से संपर्क करने के लिए टीमें लगाई गई हैं। इसको लेकर लोगों में उत्साह भी दिखा है और अब तक लगभग एक सैकड़ा स्टॉल्स व्यापारियों द्वारा रिजर्व कराए जा चुके हैं, लोकल के उत्पादों व स्थानीय व्यापारियों को इसके जरिए प्रमोट भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि व्यापार मेले में फूड कोर्ट्स, मनोरंजन के लिए विभिन्न इवेंट्स, लकी ड्रा, अवॉर्ड्स, फुलप्रूफ सिक्योरिटी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा विभिन्न कंपनियों और व्यापारियों की ओर से कस्टमर्स को दिवाली ऑफर के तहत छूट भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश दिबियापुर दिवाली मेला के नाम से लगने वाले इस ट्रेड फेयर को विभिन्न ब्रांड और व्यापारियों तथा कस्टमर्स के लिए एक बड़ा मंच बनाने की है। इस दौरान अभय दुबे, प्रिंस खान व वैभव चौहान भी मौजूद थे।
More Stories
मथुरा 17 मार्च 2025*विद्युत समस्याओं को लेकर बलदेव के सेलखेड़ा गांव में हुई भाकियू टिकैतकी किसान पंचायत*
कानपुर देहात 17 मार्च 2025**जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस अंतर्गत तहसील सिकन्दरा में सुनी समस्याएं।*
सन्तकबीरनगर17मार्च25*थाना महुली क्षेत्र के ग्राम कर्री में राजभर समाज के 15-17 घर पेट्रोल डालकर जला दिए गए,