औरैया02मई*भरसेन में हुई हत्या का एएसपी ने किया खुलासा*
*औरैया।* 26 अप्रैल 2022 को अंकुश पुत्र स्व0 सर्वेश कुमार निवासी ग्राम भरसेन थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया द्वारा थाना स्थानीय पर मुकदमा हत्या एवं अन्य धाराओं में पंजीकृत कराते हुए बताया कि भूरे आदि 06 नफर अभियुक्तगण के विरूद्ध वादी के पिता सर्वेश कुमार का अपहरण कर हत्या कर देने के सम्बन्ध में 06 अभियुक्तो के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था। दौराने विवेचना नामजद अभियुक्तो के विरूद्ध कोई साक्ष्य प्राप्त नही हुआ ।
पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में वांछित/वांरटी/आपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी कोतवाली औरैया रवि श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना कोतवाली औरैया की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26 अप्रैल 2022 को सर्वेश कुमार निवासी ग्राम भरसेन कोत0 औरैया की गयी हत्या का सफल अनावरण करते हुए मु0अ0स0 307/2022 धारा 147/302/364 भादवि से संबन्धित अभियुक्तगण मोनू उर्फ वेन्केश पुत्र राम नरेश उर्फ पप्पू निवासी भरसेन थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र करीब 21 वर्ष , शीलू उर्फ झुर्री पुत्र गुरू प्रसाद निवासी भरसेन थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र करीब 30 वर्ष, को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की । अभियुक्त मोनू ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि सर्वेश की छोटी वेटी से मेरा प्रेम सम्बन्ध थे। प्रेम सम्बन्धो की जानकारी सर्वेश को हो गयी थी। सर्वेश प्रेम सम्बन्ध में वाधा उत्पन्न कर रहा था, और इस बात को लेकर मेरे घर पर आकर मुझे व मेरे घर वालो के साथ गाली- गलौज करके बहुत अपमानित किया गया, और सर्वेश शराब के नशे में आए दिन गाली-गलौज करके सार्वजनिक रूप से अपमानित करते रहते थे। दिनांक 24 अप्रैल 2022 को सर्वेश का झगडा अपने भाई के परिवार से हुआ और सर्वेश गुस्सा होकर घर से चले गए , और सर्वेश के घर बाले अपने चाची व उनके भाई के ऊपर सर्वेश को गायब करने का आरोप लगाने लगे। अपने अपमान का बदला लेने का अच्छा मौका देखकर अपने दोस्त शीलू उर्फ झुर्री के साथ मिलकर दिनांक 25/26 अप्रैल 2022 की रात वही सडक पर सर्वेश की गला दबाकर हत्या कर दी व शव को गाँव के राज कुमार के खेत में ले जाकर डाल दिया और साइकिल भी वही पर खडी कर दी थी । अभियुक्त मोनू का पर्स जिसमें उसका आधार कार्ड,पेनकार्ड बरामद हुआ है।गिरफ्तार करने वाली कोतवाली औरैया पुलिस टीम में प्र0नि0 रवि श्रीवास्तव थाना कोतवाली औरैया, निरी0 श्यामवृत्त सिंह थाना कोतवाली औरैया, उ0नि0 संदीप जादौन थाना कोतवाली औरैया, कां0 42 लालू प्रसाद थाना कोतवाली औरैया, कां0 864 रवि कुमार थाना कोतवाली औरैया, कां0 1394 जितेन्द्र सिरोही थाना कोतवाली औरैया आदि शामिल रहे। घटना का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने प्रेस वार्ता के दौरान सदर कोतवाली में किया है।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*3,50000 रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाले 03 अभियुक्तगणों को 1,65000 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*