औरैया02मई*औरैया कंट्रोल रूम पुलिस ने किया सराहनीय कार्य*
*ब्लू वर्ड कानपुर नगर से चोरी गई आर्टिका कार को कन्ट्रोल रुम औरैया ने अथक प्रयास के चलते कुछ ही घण्टों में कराया बरामद*
*औरैया।* आज दिनांक- 01 मई 2022 रविवार को शिकायतकर्ता मो0अनीश पुत्र मो0 शरीफ निवासी कस्बा व थाना फफूंद जनपद औरैया ने औरैया पुलिस के कन्ट्रोल रुम में सूचना दी कि उनकी आर्टिका कार नम्बर UP79X4748 जोकि बुकिंग में उनका चालक लालू कानपुर नगर ब्लूवर्ड लेकर गया था चोरी हो गई है। जिसमें जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है। इस सूचना पर तत्काल कन्ट्रोल रुम औरैया पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए जीपीएस की लोकेशन को ट्रेस किया गया। जिसमें कार की लोकेशन कानपुर देहात में थाना रसूलाबाद के अन्तर्गत पायी गई। औरैया कन्ट्रोल रुम के अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद कानपुर देहात पुलिस से समन्वय स्थापित कर शिकातकर्ता की आर्टिका कार को थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर बरामद कराया गया।
कार के चालक लालू द्वारा बताया गया, कि कार को बुक कर ले जाने वाले व्यक्ति ने ब्लूवर्ड में उसका भी टिकट ले लिया तथा उसे चकमा देकर लॉकर में रखे मेरे रु01000 व गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गया था। चोरी की गई का को बरामद कराने में कन्ट्रोलरुम औरैया अधिकारीगण निरीक्षक लालता प्रसाद, उ0नि0 अनिल यादव व हे0ऑपरेटर विनय यादव शामिल रहे।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*