October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया02नवम्बर*दो दिन के अंदर संबंधित तहसील में राजस्व लिपिक पटल पर कागजात जमा करे*

औरैया02नवम्बर*दो दिन के अंदर संबंधित तहसील में राजस्व लिपिक पटल पर कागजात जमा करे*

औरैया02नवम्बर*दो दिन के अंदर संबंधित तहसील में राजस्व लिपिक पटल पर कागजात जमा करे*

*जिनके खाते में किसान सम्मान निधि नही पहुंची वह कृषक सिर्फ जमा करे*

*औरैया।* अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह ने जनसामान्य को अवगत कराया कि जनपद औरैया की सीमा में निवास करने वाले ऐसे व्यक्ति/कृषक जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पात्रता के अंतर्गत आते हैं लेकिन 17 अक्टूबर को अवमुक्त हुई सम्मान निधि किस्त की राशि उनके खाते में नहीं पहुंची हो, ऐसे व्यक्ति/कृषक अपनी कृषि भूमि के अभिलेख यथा उदाहरण खतौनी, खसरा की प्रति तथा अपने आधार कार्ड की प्रति 2 दिन के अंदर संबंधित तहसील में राजस्व लिपिक पटल पर जमा कराने का कष्ट करें ताकि उनका प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल पर सत्यापन कराया जा सके।