औरैया01सितम्बर*छापामार कार्रवाई के दौरान पकड़ी शराब लहन किया नष्ट*
*80 लीटर शराब बरामद कर उपकरण किये बरामद*
*बिधूना,औरैया।* कोतवाली बिधूना पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मय 80 लीटर अवैध कच्ची शराब व बनाने के उपकरण बरामद कर मौके पर 1000 किलो लहन को नष्ट करने में उल्लेखनीय सफलता प्रात्त की है। पुलिस अधीक्षक जनपद औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद औरैया शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अवैध शराब के परिवहन, निष्कर्षण व बिक्री के विरूद्ध चालये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक जीवाराम के नेतृत्व में थाना बिधूना पुलिस टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना 04 अभियुक्तगण बलराम पुत्र मंशाराम निवासी हरिराम का नगला थाना एरवाकटरा जनपद औरैया , सलमान पुत्र कमालुद्दीन निवासी नवीन बस्ती जवाहर नगर थाना बिधूना , इंद्रपाल पुत्र मानसिंह निवासी रठगांव थाना बिधूना जनपद औरैया व मुकेश पुत्र मलखान सिंह निवासी साहसपुर थाना बिधूना जनपद औरैया गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे आबकारी अधि0 व अन्य धारा में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी। छापेमारी में 80 लीटर अवैध कच्ची शराब, बनाने के उपकरण (दो पिपिया, दो दोगची, दो प्लेट व 20 किलोग्राम यूरिया व भट्टी) बरामद कर मौके पर 1000 किलो लहन को नष्ट किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मुनीश कुमार मय टीम मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश