औरैया 30 सितम्बर *गुमशुदगी :* दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम लहोखर निवासी हरभान सिंह ने कल दिनांक 29/09/22 को दिबियापुर थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हमारा भतीजा रितेश पुत्र हरपाल सिंह उम्र 21 वर्ष घर से लगभग 10:00 बजे रात में निकला और घर पर उसकी मम्मी व दो बहने थी वह बोला कि हम बाजरा देखने खेत पर जा रहा हूं जो कि आवारा जानवर आते हैं खेत पर देखने गया थोड़ी देर में आ जाएंगे लेकिन करीब 2 घंटे बीत जाने के बाद वह घर वापस नहीं लौटा हम परिवार जनों ने चारों तरफ ढूंढना शुरू किया किंतु कहीं नहीं मिला और उसके मोबाइल नंबर 895436 2566 पर फोन लगाया लेकिन उसका फोन बंद जा रहा था । काले रंग का लोअर नीली टी-शर्ट पहने हुए हैं । प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उक्त युवक को ढूंढने हेतु जांच एनटीपीसी चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक प्रशांत कुमार को दी गई है । उक्त युवक की जानकारी अगर किसी को मिले तो प्रार्थी के मो० न०- 9045542037 एवं दिबियापुर थाना प्रभारी 945440 2887 ,उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार मो०न०7017444906 पर सूचित करें ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*