*कार सवार दबंगों पर दुकानदार से 32 हजार रुपये लूट लिये जाने का आरोप*
*बिधूना,औरैया।* एक दुकानदार ने कार सवार दबंगों पर दुकानदार से 32 हजार रुपए भी लूट लिये जाने का आरोप लगाया है।
बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कुदरकोट में दुकानदार रिजवान पुत्र नसीर खां बीती देर शाम अपनी दुकान पर बैठा दोस्तों से बातचीत कर रहा था। आरोप है कि तभी एक कार पर सवार होकर आये श्रीकृष्ण यादव, सतेन्द्र यादव, पंकज यादव, नीरज यादव निवासी गुडवान नगला अपने तीन साथियों के साथ शराब पीकर आये और कार से उतरते ही गाली-गलौज कर उसके साथ मारपीट करने लगे। विरोध करने पर उसे लाठी-डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया। पीडित की चीख पुकार सुनकर जब आसपास के लोग बचाने दौडे तभी दबंग उसकी दुकान पर तोड़फोड़ कर उससे 32 हजार रुपए लूट लिये और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग हो गए। पीडित ने चौकी प्रभारी कुदरकोट पर हमलावरों को बचाये का आरोप लगाया है।
पीड़ित रिजवान ने बताया कि घटना के बाद जब वह अपनी शिकायत करने कुदरकोट पुलिस चौकी गया तो चौकी प्रभारी मुनीश कुमार ने हमलावरों का पक्ष लेते हुए उस पर तहरीर बदलने का दबाव बनाया जिसको लेकर कस्बा के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया।पीडित की तहरीर पर रविवार को कोतवाली पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जाँच कर आवश्यक कार्यवाही काआश्वासन दिया है।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण