*दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला*
*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र के रठा गांव निवासी विवाहिता ने ससुराल वालों ने दहेज के लिए एक विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने थाने में पति व सास के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया दहेज में मोटरसाइकिल ना देने पर कमरे में बंद कर मारपीट कर घर से निकाल दिया है मांगने, मारपीट करने व जान से मारने की तेरी थाने में दी है थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अछल्दा थाना क्षेत्र के रठा गांव निवासी सुमन देवी पुत्री रामचन्द्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरी शादी के माह पूर्व 7 दिसंबर 2021 में गांव विजनौड़ा सकरावा थाना सौरिख निवासी गोविंद के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ससुराल वालों ने दहेज में मोटर साइकिल मायके से लाने का दबाव बनाया। मना करने पर उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता सुमन ने बताया कि मेरे पिता ने हैसियत के हिसाब से दहेज दिया था लेकिन मेरे पति गोविंद सास विमला देवी आए दिन मोटरसाइकिल की मांग को लेकर मारपीट करते थे इसकी सूचना मैंने अपने भाई शीलू को दी उसके बाद उन्होंने 28 तरीख को मेरी सास व पति ने मुझे एक कमरे में बंद कर मारा पीटा और घर से निकाल दिया इस संबंध में पीड़िता ने छल्ला थाने में पति गोविंद ,सास विमला देवी के खिलाफ तहरीर दी है थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण