*औरैया ब्रेकिंग–*
औरैया30अगस्त24*औरैया में बड़ा हादसा होने से टला।
औरैया से अंकुर गुप्ता की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
*स्कूली बच्चों को लेकर जा रही गोपाल मिश्रा इंटर कॉलेज की बस खड्ड में पलटी*
*बस में सवार करीब 30 बच्चो में 4 हुए घायल,जिसमे एक बच्ची को आई कुछ चोटें*
औरैया 30 अगस्त 24*बच्चों की चीख पुकार सुन घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण।*
*एकत्रित हुए ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी,*
*घटना की जानकारी मिलते ही डीएम-एसपी समेत थाने का फोर्स घटनास्थल पर पहुंचा,*
*बिधूना के गोपाल मिश्रा इंटर कॉलेज की बताई जा रही बस,*
*पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के हेतू अस्पताल भेजा,*
*बच्चों को छुटपुट आयी चोटें,*
*बेला थाना क्षेत्र के बराहारपुल के पास हुआ हादसा।*
More Stories
मऊरानीपुर14सितम्बर24*सीडीओ ने दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर 156 वे प्रांतीय मेला जलविहार मऊरानीपुर का उद्घाटन किया।
अयोध्या14सितम्बर24*थाना समाधान दिवस उपजिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में सम्पन्न
लखनऊ14सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*