[10/30, 9:15 PM] Ram Prakash Upaajtak: *महिला की डेंगू से मृत्यु होने पर डीएम ने दी सहायता राशि*
*औरैया।* शनिवार को इकौरापुर निवासी 35 वर्षीय महिला की डेंगू से मृत्यु हो जाने पर जिलाधिकारी औरैया सुनील कुमार वर्मा द्वारा 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई। औरैया विकासखंड के इकौरापुर गांव की निवासी स्वर्गीय निशा पत्नी दिलीप कुमार की डेंगू से मृत्यु हो गई थी उनका परिवार अत्यंत गरीब है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी ने आगे बढ़कर उनकी अंत्येष्टि हेतु कुछ आर्थिक सहायता की।
[10/30, 9:16 PM] Ram Prakash Upaajtak: *विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन*
*बिधूना,औरैया।* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के तत्वाधान में विकासखंड क्षेत्र बिधूना के ग्राम भिखरा के जूनियर हाई सकूल में आयोजित विधिक साक्षरता एंव जागरुकता कार्यक्रम के तहत जहाँ ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरुक किया गया वहीं शासन की जनहितकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर कहा गया कि जागरुकता के अभाव में व्यक्ति पात्र होते हुऐ भी लाभ से बंचित रह जाता है। इस अवसर पर पीएलवी राघवेन्द्र प्रताप सिंह गौर ने शासन की जनहितकारी योजनाओं एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली निःशुल्क सहायता आदि के सम्बन्ध में विधिक जानकारियां दी। उन्होंने बेटा बेटी में भेद न करने ,जुआँ शराब सट्टा आदि सामाजिक बुराइयों से दूर रहने ,घरेलू हिंसा दहेज आदि बुराइयों से दूर रहने को कहा साथ ही दहेज उत्पीडन घरेलू हिंसा , बालश्रम आदि से दूर रहने को कहा। उन्होंने बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया। कहा बेटा बेटी में किसी प्रकिर का भेद न करें। उन्होंने समाज को स्वस्थ, शिक्षित संस्कारित बनाने पर बल दिया। कानून गो संदीप कुमार ने लोगों को शासन की राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, किसान दुर्घटना बीमा योजना , मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना, बिरासत ,घरौनी ,आवास , विधवा, विकलांग, वृद्धजनों के लिए शासन प्रशासन द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पीएलवी देवेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर ने आपस के छोटे मोटे बाद विवादों को आपस में मिल बैठ कर निपटाने पर बल दिया। कहा कोर्ट कचहरी के चक्कर में समय और पैसा बर्बाद होता है और कटुता भी बढती है। पीएलवी रविन्द्र राजपूत ने पर्यावरण को साफ रखने के लिये साफ सफाई रखने पराली न जलाने के साथ संचारी रोगों से बचाव के लिये प्रशिक्षित चिकित्सक से ही उपचार कराने को कहा। उस अवसर पर पीएलवी बेद प्रकाश वर्मा ने भी कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जबकि क्षेत्रीय लेखपाल शैलेन्द्र यादव ने राजस्व विभाग से समाबन्धित जानकारियाँ दी। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि ब्रजेश शाक्य ने विना किसी भेदभाव के निस्पक्ष ढंग से शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया| इस अवसर पर ग्राम्य विकास अधिकारी प्रवीन यादव ,आँगनवाडी कार्यकत्रियाँ ,आशा बहुऐं ,रोजगार सेवक रवि सेंगर आदि के अलावा ग्रामीण मौजूद थे।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान