[10/30, 5:33 PM] Ram Prakash Upaajtak: *कोविड-19 से मृतकों के परिजन को मिलेगी 50 हजार की सहायता धनराशि – एडीएम*
*अनुग्रह सहायता धनराशि प्राप्त करने हेतु परिजन प्राप्त करें आवेदन फॉर्म – एडीएम*
*औरैया।* अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि शासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के निकटतम परिजन को सहायता धनराशि उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। अपर जिला अधिकारी ने बताया कि यदि जनपद के ऐसे व्यक्ति जो जनपद का मूल निवासी रहे हो और उसकी मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण से हुई हो, तो उनके निकटतम परिजन को 50 हजार रूपये की अनुग्रह सहायता धनराशि उपलब्ध कराई जानी है। अपर जिलाधिकारी से ऐसे मृतकों के निकटतम परिजन से अनुरोध किया है कि वह अनुग्रह सहायता धनराशि प्राप्त करने हेतु जिलाधिकारी कार्यालय औरैया में स्थित आपदा कंट्रोल रूम कमरा नंबर 11 में आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
[10/30, 6:43 PM] Ram Prakash Upaajtak: *सहायल में जुआ खेलते एक दर्जन गिरफ्तार*
*सहायल,औरैया।* थाना सहायल के उ0 नि0 सुशील चन्द्र द्वारा तास पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे अभियुक्त पुष्पेंद्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र गोविंद सिंह , रामरतन पुत्र लालजीत ,दिलासाराम पुत्र राजाराम निषाद , जितेंद्र शर्मा पुत्र राम शंकर,. सुल्तान सिंह पुत्र राम सिंह ,.धर्मेंद्र सिंह पुत्र रामनरेश दोहरे, अखिलेश राजावत पुत्र संग्राम समस्त निवासीगण ग्राम सोथरा थाना सहायल जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से मालफड़ पर 1हजार 420 रुपये व जामा तलाशी 640 रुपये व बरामद हुए ।वही थाना सहायल के ही वरिष्ठ उ0 नि0 उदयवीर द्वारा तास पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे अभियुक्त अरविंद पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम सारी ,अंकित उर्फ अमित पुत्र श्री राम निवासी पूर्वा धनई , राजेश कुमार पुत्र सोने शंकर निवासी बेल्हूपुर सहायल , रामबाबू पुत्र रामस्वरूप निवासी याकूबपुर थाना बेला जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से मालफड़ 3 हजार 230 रुपये व जामा तलाशी 1 हजार 760 बरामद हुए हैं। थाना कोतवाली औरैया के उ0 नि0 मूलेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त विजय तिवारी पुत्र वेद प्रकाश निवासी करमपुर थाना कोतवाली जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से 230 रुपये व एक सट्टा पर्ची व एक पेन बरामद हुआ। जिस पर सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
[10/30, 9:01 PM] Satya Prakash Bajpai Upaajtak: ब्रेकिंग न्यूज़
मधुपुर शाला (औरैया)
*विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना की जानकारी दी*
जेई धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में मधुपुर ,शाला (औरैया) में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना की जानकारी दी साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना में ब्याज माफी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 2 किलोवाट भार तक के उपभोक्ता 6 मासिक किस्तों में भी बिल जमा कर ब्याज माफी योजना का लाभ ले सकते हैं। जेई धीरेंद्र प्रताप सिंह ने उपभोक्ता को अधिक से अधिक संख्या मेंओटीएस करवाने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने बताया की ब्याज माफी की यह योजना नलकूप कोमर्शियल एवम घरेलू उपभोक्ताओं के लिए हे। इस अवसर पर अनुज पाठक टीजीटू, विवेक मिश्रा मीटर रीडर,अजय मिश्रा मीटर रीडर, रामकुमार दुबे, बंटू लाइनमेन, सुरजीत कुमार, अविनाश दुबे, सलिल पांडेय, पवन गुप्ता अजय गोतम, अजय वीर, छत्र पाल सिंह, सुरजीत कुमार, ब्रजेंद्र आदि विद्युतकर्मी और विकास जी प्रधान , व छोटू जी पूर्व प्रधान मौजूद रहे।
संवाददाता सत्य प्रकाश बाजपेई
यूपी आज तक
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान