औरैया 30 अक्टूबर *पांच दिवसीय दिवाली व्यापार मेला का हुआ शुभारम्भ*
*दिबियापुर,औरैया।* औद्योगिक नगर दिबियापुर में शनिवार को जिले के पहले ट्रेड फेयर दिवाली व्यापार मेला का शुभारंभ जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने किया। पहली बार आयोजित हो रहे इस व्यापार मेले को लेकर व्यापारियों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया और पहले दिन ही मेले में सभी स्टॉल्स फुल हो गए।
दिबियापुर के नारायणी मंडपम में 3 नवंबर धनतेरस तक चलने वाले दिवाली व्यापार मेला का औपचारिक शुभारंभ जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों को एक ही स्थान पर पर्व के मौके पर जरूरत की चीजों को खरीदने का अवसर मिला है। एक ही जगह आकर लोग तरह तरह की चीजों को देख सकते हैं और अपनी जरूरत के अनुसार उन्हें चुन सकते हैं। जिलाधिकारी ने विभिन्न स्टॉल्स पर जाकर प्रोडक्ट और सेवाओं के बारे में जानकारी ली। दिवाली व्यापार मेला के संयोजक समाजसेवी राघव मिश्र ने जिलाधिकारी का बुके देकर स्वागत किया और और उन्हें भव्य गणेश प्रतिमा भेंट की। विभिन्न स्टॉल्स पर जिलाधिकारी को उपहार भी भेंट किए गए। मेले में जहां एक्सिस बैंक, एसबीआई की ओर से ग्राहकों के लिए काउंटर लगाए गए वहीं कई नामी-गिरामी कंपनियों के ब्रांडों से सजे स्टॉल्स मेला की रौनक बढ़ाते नजर आए। समाही कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के डी फार्मा और बी फार्मा के छात्र छात्राओं ने निदेशक डॉ अंशुमान त्रिपाठी व डॉक्टर अभिनंदन त्रिपाठी के नेतृत्व में जिलाधिकारी का स्वागत किया। संयोजक राघव मिश्र ने बताया कि मेले में लोगों के मनोरंजन और खानपान के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। लकी ड्रा, कूपन व अन्य सांस्कृतिक इवेंट मेले का आकर्षण होंगे। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से मेले में बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील की। इस मौके पर जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी बाल गोविंद तिवारी, देवेश शास्त्री राजपूत, अभय दुबे, धर्मेंद्र गुप्ता श्री राम, नरेंद्र कुमार विश्नोई चीनी आदि मौजूद रहे।
More Stories
मुगलसराय23दिसम्बर24*मंगलवार 24 दिसम्बर को बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च में शामिल होने का आवाहन
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद