औरैया 30 अक्टूबर *दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ*
*ककोर,औरैया।* युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला मुख्यालय ककोर स्थित खेल मैदान में दो दिवसीय जिला योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय ग्रामीण खुली खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन के पहले दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप्र सरकार के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने जिला पंचायत अध्यक्ष औरैया कमल दोहरे ,मुख्य विकास अधिकारी औरैया अनिल कुमार सिंह की उपस्थिति में फीता काटकर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी अमिताभ कुमार द्वारा प्रतियोगिताओं के बारे में अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिला योजनान्तर्गत ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं बीते 21 सितम्बर से 30 सितम्बर तक समस्त विकास खण्डों में आयोजित की गयी थी। तदोपरान्त विकासखण्ड के विजयी प्रतिभागी प्रथम स्थान प्राप्त द्वारा जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जा रहा है। दो दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिन एथलेटिक्स, कुश्ती एवं भारोत्तोलन की प्रतिययोगिताएं हुई व 31अक्टूबर को बालीवाल एवं कबड्डी की स्पर्धा आयोजित की जायेगी। जनपद के विजयी प्रतिभागी मण्डल स्तर कानपुर युवा केन्द्र चकरपुर में 9 व 10 नवम्बर को प्रतिभाग करेगें।
मुख्य अतिथि के द्वारा समस्त विकास खण्ड से आये विजेता खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर अपने सम्बोधन में समस्त खिलाडियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हुए खेल भावना के साथ जिन्दगी की चुनौतियों से जूझने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडियों को अनुशासन एवं नियमों के अन्तर्गत खेलने के लिए आवाहन किया गया। सबसे पहली प्रतियोगिता 800 मी० दौड बालक एवं बालिका आयोजित की गयी व विजयी प्रतिभागियों को मुख्यातिथि ने पुरस्कृत किया। 800 मी० दौड़ की प्रथम स्थान पर रही वन्दना वि० ख० अजीतमज, द्वितीय स्थान पर रही , राधा यादव वि०ख० बिधूना व तृतीय स्थान पर निष्ठा वि०ख० सहार व 800 मी० दौड़ बालक वर्ग में सौरभ यादव वि०ख० एरवकटरा अछल्दा, द्वितीय स्थान पर रोहित कुमार वि०ख० बिधूना व तृतीय स्थान पर मोहित यादव वि०ख० सहार ,100 मी वालिका वर्ग अनामिका प्रथम , अनन्या गौर , प्रियंका पाल व बालक वर्ग उत्तम प्रथम , सोलजर द्वितीय व शिव कुमार तृतीय , 200 मी० घन श्याम प्रथम , अंकित द्वितीय , अस्मित तृतीय , 400 मी० बालक वर्ग अनुरुद्ध प्रथम , रोहित द्वितीय , कुश्ती प्रतियोगिता में आयरन थॉमस प्रथम , प्रिया व तनु , गोला फेक आइरन थॉमस प्रथम , प्रिया द्वितीय व तनु तृतीय विजयी रहे। वही प्रथम दिवस के समापन अवसर पर रजनीश पाण्डेय ब्लाक प्रमुख अजीतमल द्वारा एथलेटिक्स, कुश्ती एवं भारोत्तोलनक के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण किये गये। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस को सफल बनाने के लिए जिला युवा कल्याण अधिकारी, औरैया ने उपस्थित अतिथियों का आभार जताया एवं सहयोगी निर्णायको में हरभूषण सिहं पी०टी०आई०. नाथू राम राजपूत से०नि० बी०ओ०, जगत सिंह एवं इन्दल सिहं सचान से०नि० व्यायाम प्रशिक्षक अन्य समस्त पी० टी० आई०. समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी समस्त कार्यालय सहायक एवं विकास खण्डों के कार्य प्रभारी के उत्साहपूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
More Stories
हरिद्वार10अगस्त25*उत्तरकाशी में बादल फटने पर हुई जनधन की हानि पर भाकियू नैन के प्रदेश अध्यक्ष ने गहरा दुःख प्रकट किया।
लखनऊ10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…