औरैया 30 अक्टूबर *एसपी ने अजीतमल कोतवाली का निरीक्षण किया*
*औरैया।* जिले में नोडल अधिकारी के दौरे के बाद शुक्रवार की शाम पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा ने कोतवाली अजीतमल का औचक निरीक्षण किया । जिसमें थाना परिसर, बैरिक की साफ सफाई व रजिस्टरों को चेक कर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी गणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए । इससे पूर्व एसपी ने जनपद के विभिन्न थानों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश व मिली कमियों को सुधारने का निर्देश दे चुके है । वही मध्य रात्रि में एसपी ने जगह जगह लगी पुलिस कर्मियों की डयूटियो का भी निरीक्षण कर पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने व सजगता से ड्यूटी करने के निर्देश दे चुके थे । उन्होंने कहा कि अगर किसी पुलिस कर्मी की ड्यूटी में लापरवाही मिली तो कार्रवाई करने के संकेत दिए। इस दौरान सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार , अजीतमल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार सिंह सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। वही पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा द्वारा आगामी त्यौहारों में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत कस्बा अजीतमल के भीड़ भाड़ क्षेत्र में भारी पुलिसबल के पैदल गस्त कर आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास दिलाया गया।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान