औरैया 29 अगस्त *श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 5 सितंबर को*
*औरैया।* पूर्व मुख्यमंत्री व राजपाल राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश के रहे स्वर्गीय कल्याण सिंह के निधन के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नारायणी मंडपम दिबियापुर में किया जायेगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कई मंत्री पधारेगे। जनपद एवं पड़ोस के जनपदों वासियों से अपील है , कि दिनांक 5 सितंबर 2021 सुबह 10 बजे कार्यक्रम प्रारंभ होगा। जिसमें समय से पधारने कर महान हिंदू सम्राट स्वर्गीय कल्याण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि दें। उपरोउक्त जानकारी अमर सिंह विधानसभा प्रभारी बिधूना विश्वनाथ सिंह व पूर्व निदेशक आरसी राजपूत ने दी।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*