औरैया 29 अगस्त *पति ने दी पत्नी की हत्या करने देने की तहरीर*
*जालौन चौराहा के समीप आनेपुर जाने वाली सड़क के समीप घटी थी घटना*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के जालौन चौराहा आनेपुर जाने वाली सड़क मोहल्ला सत्तेश्वर पश्चिमी नई बस्ती में गत 24 अप्रैल की रात एक महिला का फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव पाया गया था। सूचना पर मृतका के पिता एवं कोतवाली पुलिस व फॉरेंसिक टीम पहुंची थी। इसके साथ ही पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटना का जायजा लिया था। मृतका के पिता ने एक भाजपा नेता पर जायदाद हड़पने की नियत से हत्या करने का आरोप लगाया था। उपरोक्त मामले में मृतका के पति ने शनिवार को नामजद लोगों व अज्ञात के खिलाफ हत्या किए जाने रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है।
मोहला सत्तेश्वर पश्चिमी नवीन बस्ती निवासी राम मूरत पुत्र राम प्रकाश कोरी ने शनिवार को कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसकी पत्नी सपना देवी उम्र करीब 25 वर्ष की हत्या रंजिश के कारण औरैया के ही दो नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति ने गत 24 अप्रैल की रात करीब 11 बजे मारपीट का गला दबाकर उसकी पत्नी की हत्या करके शव को फांसी के फंदे पर लटकर भाग गये। घटना वाली रात को समय करीब साढे 8 बजे आरोपित प्रार्थी की पत्नी से समझौता की बात करने के लिए आए हुए थे। उपरोक्त लोगों को बातचीत करते हुए प्रार्थी के रिश्तेदार जाहारवीर पुत्र नरेंद्र व उसकी पत्नी आराधना ने बातचीत करते हुए छोड़कर छत पर सोने के लिए चले गये। रात्रि करीब साढ़े 11 बजे प्रार्थी के रिश्तेदार जाहरवीर पीने के लिए पानी लेने नीचे उतरे। जिस पर उसने देखा कि प्रार्थी की पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। जिसकी तुरंत पुलिस को सूचना दी गई थी।जिस समय आरोपित प्रार्थी की पत्नी से बात कर रहे थे। उस समय प्रार्थी की 3 वर्ष की पुत्री पायल भी थी। प्रार्थी की पत्नी को आरोपितों ने करीब 2 वर्ष पूर्व बहुत मारपीट की थी। इसके अलावा प्रार्थी की मां केशकली का अपहरण करके हत्या करने में आरोपित सम्मिलित हैं। आरोपित प्रार्थी की पत्नी से इसी बात की रंजिश मानते थे। आरोपित भू- माफिया होने की वजह से प्रार्थी के मकान पर अवैध कब्जा करना चाहता था। वह अपनी पत्नी का दाह संस्कार क्रियाकर्म करने के उपरांत रिपोर्ट लिखाने के लिए आया है। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि महिला की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग होना आया है। हालांकि मृतका के पति की ओर से कई लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। ऐसे में इसकी जांच कराई जाएगी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
More Stories
छतरपुर14मार्च25*सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी पिस्टल से की गोली मारकर हत्या।
दिल्ली14मार्च25*सीलमपुर के लोगों ने होली और जुमा का हउव्वा खड़ा करने वालों की मुँह पर थूक दिया है।
लखनऊ14मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….