औरैया 29 अक्टूबर *एक घण्टे बंद रही क्रासिंग लगा जाम*
*लगातार ट्रेनों के आवागमन से नही खुल सकी क्रासिंग*
*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी रसूलाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित कंचौसी पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर ट्रेनों के गुजरने के कारण शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद बंद कर दी गई। इस बीच एक के बाद एक ट्रेन गुजरती रही, इसकी वजह से एक बजे तक क्रासिंग बंद रही। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग जाम में फंस कर परेशान होते रहे। दिल्ली हावड़ा रूट पर अप और डाउन ट्रैक पर नेताजी एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, गाजियाबाद लखनऊ स्पेशल ट्रेन और डीएफसी ट्रैक पर तीन मालगाड़ी ट्रेनें गुजरने के कारण स्टेशन से क्रासिंग बंद कर दी गई। इस बीच औरैया और रसूलाबाद जाने वाले वाहन क्रासिंग की दोनों ओर खड़े रहे। कुछ दोपहिया वाहन सवार फाटक के नीचे से निकलते रहे। इधर एक के बाद एक ट्रेनें गुजरने से क्रासिंग दोपहर एक बजे तक बंद रही। इससे क्रासिंग के दोनों ओर वाहनों जाम लग गया। क्रासिंग खुलते ही जल्दी में निकलने को लेकर अफरातफरी मच गई, जिससे जाम बढ़ गया। वहीं चौकी इंचार्ज अविनास चंद्र ने मय फोर्स पहुँच कर वाहनों को हटवाकर यातायात सामान्य कराया।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें