औरैया 28 दिसम्बर *नगर के दस स्थानों पर शुरू हुई अलाव जलाने की व्यवस्था*
*फफूँद,औरैया।* नगर पंचायत फफूँद के अन्तर्गत नगर पंचायत प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नगर पंचायत फफूँद के अंतर्गत 10 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था हो गई है नगर पंचायत फफूंद के अंतर्गत खयालीदास आश्रम फफूँद, मुरादगंज तिराहा फफूंद ,अछल्दा चौराहा फफूंद, गौशाला नहर कोठी फफूंद, गौशाला मोहल्ला मोतीपुर फफूंद, रामलीला मैदान के पास टॉकीज फफूंद, रेन बसेरा रामलीला मैदान के पास फफूंद, आदि स्थानों पर तथा अन्य स्थानों पर भी अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है इस आशय की जानकारी नगर पंचायत फफूँद के अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सक्सेना नगर पंचायत फफूँद के प्रधान लिपिक मोहम्मद रिजवान व अवनीश राजपूत ने दी है नगर पंचायत फफूंद के समाजसेवियों ने नगर पंचायत प्रशासन से निम्न स्थानों पर भी अलाव जलाये जाने की मांग की है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौबे के तालाब के पास फफूँद,संकट मोचन धाम फफूंद ,पंजाब नेशनल बैंक फफूंद, जिला सहकारी बैंक फफूंद, डाकघर फफूंद, मोहल्ला चमन गंज तिराहा फफूंद, यूनियन बैंक चौराहा फफूंद, अछल्दा बस स्टॉप फफूंद ,बाबरपुर रोड चौराहा फफूंद, औरैया बस अड्डा प्राइवेट चौराहा फफूंद, पाता चौराहा फफूँद,सब्जी मंडी फफूँद, गल्ला मंडी फफूँदआदि स्थानों पर भी अभिलंब अलाव जलवाए जाने की व्यवस्था करें।
More Stories
औरेया 9 फरवरी*जनपद में अपराध, कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों को लेकर बैठक की गयी ।
चित्रकूट 9 फरवरी*चित्रकूट गौवंस के कंकाल की खबर को संज्ञान में लेकर एस डीएम ने टीम से कराई जाँच।
मथुरा09फरवरी*पथवारी मंदिर पर हुआ हवन पूजन