औरैया 28 जून *हाईस्कूल जिला टॉपर छात्र अभिषेक को किया सम्मानित*
*दिबियापुर,औरैया।* यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र अभिषेक मूर्ति कृष्णा को प्राथमिक विद्यालय ककराही की शिक्षिकाओं पल्लवी गुप्ता, मीनाक्षी मिश्रा एवं निशा राजपूत ने अभिषेक के घर जाकर,मुंह मीठा करा कर, फूलमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। अभिषेक के पिता सत्यमूर्ति प्राथमिक विद्यालय ककराही में शिक्षक है। इस अवसर पर अभिषेक की मां शोभा एवं छोटे भाई अनमोल मूर्ति कृष्णा भी मौजूद रहे।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अलीगढ़31अक्टूबर25*मंदिर की दीवार पर “आई लव मोहम्मद” लिखने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार !!