औरैया 28 अप्रैल*मंडी समिति के सामने हाईवे रोड पर संघर्ष की संभावना*
*प्राइवेट बसों के संचालन को लेकर घट सकती है बड़ी घटना*
*औरैया।* कानपुर की ओर से दिल्ली की ओर अप डाउन करने वाली प्राइवेट लग्जरी बसों के संचालन को लेकर वर्चस्व का ताना-बाना बुना जा रहा है। जिसके चलते कभी भी बसों के संचालकों में अथवा अराजक तत्वों में घमासान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस प्रशासन को आगाह किया जाता है, कि उपरोक्त स्थान पर संघर्ष होने के दृष्टिगत पैनी नजर रखी जाए। जिससे कोई अप्रिय घटना घटित होने से बच सकें।
सवारियों व यात्रियों को लाने ले जाने के लिए कई लग्जरी बसें कानपुर व दिल्ली की ओर से अप- डाउन करती हैं। बसों में सवारियों को लेकर जद्दोजहद के तहत विगत वर्ष स्थानीय हाईवे रोड जालौन चौराहा पर खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की जान चली गई थी। जिसमें मामले ने काफी तूल पकड़ा था। मृतक के परिजन रोते बिलखते ही रह गये। पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला धीरे-धीरे ठंडा हो गया। विगत दिनों मंडी समिति के सामने कुछ नामजद व अज्ञात लोगों ने बस संचालन एवं रंगदारी को लेकर एक ट्यूरिस्ट लग्जरी बस में तोड़फोड़ करते हुए बस चालक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस आशय का मुकदमा पीड़ित पक्ष द्वारा सदर कोतवाली में पंजीकृत कराया गया है। इसके बावजूद अभी तक कोई समुचित कार्यवाही नहीं की गई है। सूत्र बताते हैं कि मंडी समिति के सामने बस संचालक व अराजक तत्वों द्वारा अपने-अपने वर्चस्व को लेकर ताना-बाना बुना जा रहा है, जो कभी भी संघर्ष का रूप ले सकता है। ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन को सुरक्षा की दृष्टि से उपरोक्त स्थान पर पैनी नजर रखने की महती आवश्यकता है। ट्रैवलर्स संचालकों में प्रतिस्पर्धा की होड़ लगी हुई प्रतीत हो रही है। देखना है कि पुलिस प्रशासन इस ओर कितना मुखातिब होता है। अन्यथा फिलहाल संघर्ष की घटना घटित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4:30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..
लखनऊ 14 जनवरी 26 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *दोपहर 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*