औरैया 27 जनवरी *विकासखंड में नहीं हो रहा मानक के अनुरूप कार्य*
*अजीतमल,औरैया।* विकासखंड की संबंधित ग्राम पंचायतों में सचिवालय तथा सामुदायिक शौचालय व गलियों के निर्माण कार्य के इंटरलॉकिंग में बड़ा घोटाला हो रहा है। अजीतमल विकासखंड से संबंधित ग्राम पंचायतों में जो भी इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य हो रहा है उसमें मानक के अनुसार कार्य नही कराकर मिट्टी के ऊपर ही मानक से बहुत पतली ईट द्वारा इंटरलॉकिंग कराई जा रही है।मिट्टी भराई का भी जो मानक होता है वह भी पूरा नहीं किया जाता है। केवल लेवलिग करके ही इंटरलॉकिंग की जा रही है।आखिर इससे संबंधित अधिकारियों की चुनावी व्यस्तता माना जाए या मिलीभगत। ग्राम पंचायतों में लगाई गई स्टील लाइटों तथा सचबालों में लगाए जा रहा है कंप्यूटर व फर्नीचर का बाजार तथा इंटरलॉकिंग ईंटों का बाजार से अधिक मूल्यों का बिल बनवा कर कमीशन का खेल चल रहा है। यदि लोगों की माने तो संबंधित अधिकारियों को कमीशन पहुंचता है। कमीशन के चलते संबंधित अधिकारी नजरंदाज करते हुए कोई भी कार्रवाई नहीं करते हैं। सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा पा रही हैं।
More Stories
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।
मथुरा 8 जुलाई 25 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुड़िया पूर्णिमा मेला को संपन्न करने के लिए फ्लड पुलिस के द्वारा रिवर पेट्रोलिंग
पूर्णिया बिहार 7 जुलाई25 पूर्णिया में एक ही खानदान के 5 अफराद का कत्ल , दहशत का माहौल