औरैया 27 जनवरी *दिबियापुर विधान सभा सीट से सपा के प्रत्यासी प्रदीप यादव ने किया नामांकन*
*सपा के दिबियापुर विधान सभा अध्यक्ष वीरेंद्र राजपूत बने प्रदीप यादव के प्रस्तावक*
*बारेलाल पाल प्रत्यासी प्रदीप यादव के बने समर्थक*
*गुरुवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर किया नामांकन*
*औरैया।* गुरुवार को दिबियापुर विधान सभा सीट 203 से जमीनी और सरल स्वभाव के लोकप्रिय सपा नेता प्रदीप यादव ने औरैया के ककोर मुख्यालय पहुंचकर अपना नामांकन किया,कोविड नियमों का पालन करते हुए उन्होंने अपना पर्चा भरा।
गुरुवार को समाजवादी पार्टी के 203 दिबियापुर विधान सभा सीट से अधिकृत प्रत्यासी प्रदीप यादव ने सपा के जिलाध्यक्ष राजवीर यादव के नेतृत्व में अपने प्रस्तावक सपा के दिबियापुर विधान सभा अध्यक्ष वीरेन्द्र राजपूत व अपने समर्थक बारेलाल पाल के साथ जाकर ककोर मुख्यालय में अपना नामांकन किया।कोविड नियमो का पालन करते हुए पूर्व सांसद,विधायक,प्रत्यासी प्रदीप यादव ने अपने साथ भीड़ ले जाने से मना कर दिया,उन्होंने बड़ी सादगी से अपना पर्चा भरा।नामांकन के बाद वे सीधे ककोर स्थित सपा कार्यालय गए जहां उन्होंने कार्यकर्ताओ से चुनाव में कोविड नियमो का पालन करते हुए लग जाने को कहा।पूर्व सांसद,दिबियापुर विधान सभा सीट से पूर्व विधायक जमानी एवम सरल स्वभाव के लोकप्रिय नेता प्रदीप यादव ने कहा कि प्रत्येक बूथ अध्यक्ष जिम्मेदारी से अपने बूथ का एक एक वोट डलवाएं, कार्यकर्ता कोविड नियमो का पालन जरूर करे।कार्यालय पर विशेष रूप से महेश कठेरिया एससी/एसटी के जिलाध्यक्ष, भाग्यनगर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेन्द्र दोहरे, श्याम बाबू यादव, शैलेन्द्र अम्बेडकर, उदयवीर यादव, सुशील वर्मा,अवनीश, पल्लवी पाल, ललिता राठौर, सुमन दिवाकर, सत्यदेव यादव, कमलेश गुप्ता एडवोकेट उपस्थित रहे।
More Stories
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।
मथुरा08जुलाई25* श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के दृष्टिगत मथुरा पुलिस द्वारा 28 डीजे सेट जब्त
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट