औरैया 27 अक्टूबर *कोविड टीकाकरण के सम्बन्ध में अंतर्विभागीय बैठक सम्पन्न*
*सहार,औरैया।* सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहार पर कोविड टीकाकरण के संदर्भ में बुधवार को एक अंतर्विभागीय बैठक आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी सहार मुनीष कुमार सिंह द्वारा की गई बैठक में शासन की मंशा के अनुरूप समस्त आम जनमानस को कोविड टीकाकरण से आच्छादित करते हुए संभावित कोरोना महामारी को टाला जाए तथा सामाजिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित रखा जाए इस पर चर्चा हुई जिसके क्रम में कोरोना टीकाकरण की क्लस्टर एप्रोच 2.0 की शुरुआत करने के निर्देश शासन से दिए गए हैं। यह कार्यक्रम 1 नवंबर से प्रारंभ होगा क्लस्टर एप्रोच में समस्त विकासखंड को ग्राम सभा के अनुसार गॉंवों में बांटते हुए एक क्लस्टर में 15 गाँवों में एक साथ एक ही दिन टीकाकरण कार्य कराया जाएगा इस प्रकार से ब्लॉक के समस्त गाँवों को एक माह में संतृप्त करने की कार्य योजना है क्लस्टर एप्रोच में सभी ग्राम प्रधान, आशा, आँगनबाड़ी, रोजगार सेवक तथा अन्य सभी ग्राम स्तर के कर्मचारी सहयोग करेंगे आज की बैठक में सीएचसी अधीक्षक डॉ राकेश सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु टीकाकरण अति आवश्यक है तथा सभी लोग बिना किसी भय और झिझक के टीका लगवाए टीकाकरण के साथ-साथ आयुष्मान भारत योजना के कार्ड भी बनाए जाएंगे अतः सभी लोग इस अवसर का लाभ उठायें आज की बैठक में सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे कृपा शंकर यादव खंड शिक्षा अधिकारी सहार, विजय कुमार सहायक विकास अधिकारी, सीमा देवी सीडीपीओ,संतोष यादव पूर्ति निरीक्षक, शिवेन्द्र शुक्ला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, अनुराग वर्मा ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, हरगोविंद सिंह प्रतिरक्षण अधिकारी,धर्मेंद्र सिंह, प्रवेन्द्र कुमार,संजय कुमार बीसीपीएम के अलावा अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
More Stories
औरैया12जनवरी25*स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित
मथुरा12जनवरी25*होमगार्ड विभाग के डिवीजनल कमांडेंट, श्रम विभाग के डिप्टी कमिश्नर का भव्य सम्मान
मथुरा12जनवरी25*भारतीय किसान यूनियन की 13 जनवरी को महा पंचायत की तैयारी।