October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 26 मई *भगवान भक्तों की हर विपत्ति से करते रक्षा- आचार्य*

औरैया 26 मई *भगवान भक्तों की हर विपत्ति से करते रक्षा- आचार्य*

औरैया 26 मई *भगवान भक्तों की हर विपत्ति से करते रक्षा- आचार्य*

*रुरुगंज,औरैया।* काली देवी, जखई बाबा मंदिर के पास रुरुगंज में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन आचार्य ने हिरण्यकश्यप व भक्त प्रहलाद की कथा सुनाई। कथा सुनकर पांडाल में मौजूद श्रोतागण भाव विभोर हो उठे। आचार्य कथा के दौरान कहा कि भगवान भक्तों की प्रत्येक विपत्ति से रक्षा करते हैं। श्रद्धालु भक्त गणों को सच्चे मन से भगवान की स्तुति करनी चाहिए।
आचार्य शिवाजी (शिववीर) ने कहा कि भगवान के भक्त पर जब भी अत्याचार होते हैं तो वे स्वयं उसकी रक्षा करते हैं। उन्होंने हिरण्यकश्यप व भक्त प्रहलाद की कथा सुनाते हुए कहा कि हिरण्यकश्यप अपने भाई की मौत का बदला भगवान विष्णु से लेने के लिए ब्रह्मा जी की तपस्या करने के लिए एक वट के नीचे बैठ गया। जहां देव गुरु वृहस्पति तोता का रूप धारण कर वृक्ष पर बैठ गये, और नारायण नाम का रट लगाने लगे। जिसके बाद हिरण्यकश्यप तपस्या छोड़ कर घर आ गया और पत्नी को पूरी बात बताई। पत्नी ने भी भगवान का जप किया , और गर्भ ठहर गया। तब भक्त प्रहलाद के रूप में बालक का जन्म हुआ। भगवान विष्णु नरसिंह के रूप में प्रकट होते हैं और हिरण्यकश्यप का वध कर देते हैं।

Taza Khabar