औरैया 25 मई *गोल्डेन ऑवर के सम्बन्ध मे दिया प्रशिक्षण*
*औरैया।* जिलाधिकारी औरैया प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा व जन जागरूकता अभियान के तहत बुधवार 25 मई 2022 को जनपद औरैया के समस्त थानों से आये कुल 50 पुलिसकर्मियों को ” दुर्घनाग्रस्त व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने के समय गोल्डन आवर में पीड़ित के साथ क्या सावधानी बरतनी चाहिए अथवा किन मुख्य बातों का ध्यान रखना चाहिये के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जिला अस्पताल औरैया से आये चिकित्सक डॉ रोहित सचान द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय ककोर में प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर यातायात पुलिस और चिकित्सकों की टीम आदि मौजूद रहें।
More Stories
मिर्जापुर5जुलाई25*विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मी नारायण का मेला विष्णु शयनी एकादशी को होगा।
लखनऊ5जुलाई2025*बंद मकान में चोरी करने वाला आरोपी अरेस्ट।
देहरादून5जुलाई25*”मिशन संवाद” – पुलिस बल के मानसिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अभिनव पहल*