औरैया 25 जनवरी *गर्भवती महिला के साथ गालीगलौज करते हुए की मारपीट*
*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नवविवाहिता के साथ गांव के ही एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया जिससे नवविवाहिता महिला गर्भवती हो गयी जिसके बाद से युवक नवविवाहिता को देखकर उसपर भद्दी भद्दी फब्तियां कसता है। शिकायत करने पर आरोपी युवक ने मारपीट की।पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नवविवाहिता ने थाने में दी तहरीर में बताया कि गांव निवासी एक युवक ने लगभग डेढ़ माह पूर्व शौचक्रिया जाते समय गलत काम किया था प्रार्थिनी गर्भावस्था से है। जिसके बाद आरोपी युवक व उसकी माँ आये दिन भद्दे भद्दे कमेंट्स कर उसे परेशान करते हैं प्रार्थिनी दिमाग से कुछ कमजोर है।जबकि प्रार्थिनी का मायका बिहार में है।उपरोक्त विपक्षीगण ने लगभग एक सप्ताह पूर्व दरवाजे आकर शराब के नशे में प्रार्थिनी को घर मे अकेला पाकर गलत कमेंट्स कर परेशान किया मना करने पर विपक्षियों ने भद्दी भद्दी गालियां दी जब गलियों का विरोध किया तो उपरोक्त विपक्षी चौबीस जुलाई की बीती दोपहर बारह बजे घर के दरवाजे आकर मारपीट करने लगे।प्रार्थिनी ने थाने में तहरीर दी है पुलिस ने पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*