औरैया 25 अगस्त *सेहुद की मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से ग्रामवासी परेशान*
*मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भेजकर सड़क सही कराने की मांग*
*दिबियापुर,औरैया।* औरैया रोड स्थित भाग्यनगर ब्लॉक की सबसे बड़ी पंचायत सेहुद की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं। वही टोरंटो गैस प्लांट स्थित होने से दर्जनों टैंकर पूरे दिन रोड पर खड़े रहने से समस्या और विकराल हो गई है । गांव के एक जागरूक ग्रामीण युवा अमन दीक्षित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर जल्द से जल्द सड़क बनवाए जाने की गुहार लगाई है। सेहुद गांव निवासी अमन दीक्षित ने बुधवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत में बताया औरैया रोड से उसके गांव जाने वाला मुख्य संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। जिसकी मुख्य वजह टोरंटो गैस के आधे सैकड़ा से ज्यादा टैंकर पूरे दिन निकलते हैं जबकि सड़क पर ही गैस टैंकर खड़े कर देने से गांव के लोगों को निकलने में बहुत समस्या हो रही है और हमेशा हादसे का डर बना रहता है। जिसके चलते गांव की रोड का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25*6 तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न*
बाराबंकी5जुलाई25*विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक बाराबंकी में दो सत्रों में सम्पन्न*
रोहतास5जुलाई25* अंदर 17 नेशनल बालिका फुटबॉल एवं 14 बालिका फुटबॉल कैंप के लिए सिलेक्शन ट्रायल*